घर में लगी आग, तीन लाख की संपत्ति जली
जमुआ थाना क्षेत्र के जोरासांख गांव में गुरुवार ती देर रात महेश वर्मा के खपड़ा के घर में आग लग गयी.
जमुआ. जमुआ थाना क्षेत्र के जोरासांख गांव में गुरुवार ती देर रात महेश वर्मा के खपड़ा के घर में आग लग गयी. बताया जाता है कि महेश के घर के बगल में शादी थी. इस दौरान बराती जमकर आतिशबाजी कर रहे थे. पटाखा से निकलने वाली चिंगारी से महेश के घर में रखे बिचाली में गिरी. इससे बिचाली में आग लग गयी. देखते ही देखते आग पूरे मकान में फैल गयी. आग की लपटें देख गांव में अफरातफरी मच गयी. लगभग ढाई घंटे के बाद आग पर डीजल पंप से काबू पाया गया, तब तक घर के अंदर रखे जेवरात, नकदी, चावल, गेहूं, आलू, प्याज आदि जल कर राख हो गया. आग लगने की सूचना पर जमुआ थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, एसआई रोहित सिंह सदल-बल पहुंचे. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगते ही अग्निशमन दल को फोन किया गया, लेकिन ढाई घंटे बीतने के बाद भी वाहन गांव नहीं पहुंचा. उन्होंने डीजल पंप एवं बिजली मोटर के सहारे आग पर काबू पाया. महेश ने बताया कि अगलगी की इस घटना में करीब तीन लाख की संपत्ति का नुकसान हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है