टूट कर गिरा बिजली का एचटी तार, मची अफरातफरी

गिरिडीह शहर के मुस्लिम बाजार की घटना

By Prabhat Khabar News Desk | April 24, 2024 12:29 AM

गिरिडीह. गिरिडीह शहर के मुस्लिम बाजार में मंगलवार की दोपहर करीब 3.30 बजे अचानक हाई वोल्टेज बिजली का तार टूट कर बीच सड़क पर गिर गया. चालू लाइन में हाई वोल्टेज बिजली का तार टूट कर बीच सड़क पर गिरने के बाद इलाके में अफरातफरी मची गयी. जैसे ही बिजली का तार टूट कर सड़क पर गिरा तो तार से आग की लपटे और चिंगारी भी निकलने लगी, जिससे लोगों में ख़ौफ़ का माहौल उत्पन्न हो गया.लोग इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाने लगे. कई लोग बीच सड़क पर ही अपने वाहन को खड़ा कर भागने लगे. करीब 10 से 15 मिनट तक मुस्लिम बाजार में अफरातफरी का माहौल रहा. हालांकि जैसे ही बिजली विभाग के अधिकारियों को इस घटना की जानकारी मिली तो तुरंत ही इलाके की लाइट काट दी गयी. बिजली विभाग के कर्मी दौड़ते-भागते मुस्लिम बाजार पहुंचे और स्थिति को नियंत्रण में किया. बता दें कि मुस्लिम बाजार का इलाका काफी भीड़-भाड़ वाला है और यहां कई छोटी-बड़ी दुकान संचालित हैं. हालांकि दोपहर बाद तेज गरमी में बाजार में भीड़ नहीं होने की वजह से हाइ वोल्टेज बिजली के तार टूट कर गिरने से किसी को जान- माल का नुकसान नहीं पहुंचा. अगर लोगों की भीड़ में यह बिजली का तार टूट कर गिरता तो एक बड़ा हादसा हो सकता था.

Next Article

Exit mobile version