उदनाबाद में खदान से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद

एसपी के निर्देश पर कार्रवाई, खान अधिनियम का हो रहा था उल्लंघन

By Prabhat Khabar News Desk | July 23, 2024 11:38 PM

संवाददाता, गिरिडीह.

पुलिस ने उदनाबाद की एक खदान में छापेमारी कर भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है. खदान मनीष जालान के नाम आवंटित है. आरक्षी अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा को सूचना मिली थी कि खदान के पास भारी मात्रा में विस्फोटक छिपाकर रखा गया है. सूचना पर एएसपी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी, जिसमें सदर एसडीपीओ, डीएसपी मुख्यालय, प्रशिक्षु डीएसपी, पुलिस निरीक्षक मुफस्सिल थाना और गांडेय थाना प्रभारी को शामिल किया गया. जब टीम ने खदान के पास जांच की, तो जमीन के अंदर छिपा कर रखा भारी मात्रा में विस्फोटक मिला. बरामदगी की सूचना पर एसपी श्री शर्मा भी वहां पहुंच गये. इसके बाद पुन: खदान की चारों ओर जांच की गयी.

खदान संचालक और प्रबंधक पर दर्ज होगी प्राथमिकी :

विस्फोटक की जानकारी मिलने के बाद जमीन खोदी गयी. इस दौरान वहां से भारी मात्रा में जिलेटिन, डेटोनेटर, वायर समेत अन्य विस्फोटक बरामद किया गया. डीजीएमएस के मापदंडों का उल्लंघन कर खदान संचालक ने विस्फोटक छिपा रखा था. एसपी दीपक कुमार शर्मा ने बताया कि खदान के आउटर क्षेत्र में 16 पेटी जिलेटिन, पांच पेटी डेटोनेटर के अलावा भारी मात्रा में वायर बरामद किया गया. उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से लीज एरिया के बाहर खनन किये जाने की शिकायत लोगों ने की है. जिला खनन पदाधिकारी को बुलाकर सारी स्थितियों से अवगत करा दिया गया है. पुलिस खदान संचालक और प्रबंधक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version