गिरिडीह : गिरिडीह में पुलिस ने एक बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है. पुलिस ने विस्फोटक के साथ एक व्यक्ति को जिले के खुखरा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. सभी विस्फोटक को पुलिस ने जब्त करते हुए एक व्यक्ति मो. सिराज अंसारी उर्फ सिराजुद्दीन अंसारी को गिरफ्तार कर बुधवार को उसे जेल भी भेज दिया गया है. इस मामले में कांड संख्या 14/24 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आरोपी सिराज अंसारी ने सभी आरोपों से किया इंकार
आरोपी सिराज अंसारी ने खुद पर लगे सभी आरोपों से इंकार करते हुए कहा कि वह कूआं खुदाई में पत्थर निकल जाने के कारण इस विस्फोटक को लाया गया था, ताकि पत्थर को ब्लास्ट किया जा सके. इधर अधिक मात्रा में विस्फोटक मिलने से प्रशासन रेस हो गया और पुलिस ने उक्त कार्रवाई की. फिलहाल इस घटना में संलिप्त एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर पुलिस आगे की करवाई में जुट गई है. अन्य लोगों के बारे में भी जानकारी प्राप्त किया जा रहा है. इस मामले में खुखऱा थाना में कांड संख्या 14/24 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.
पुलिस को मिली थी गुप्त सूचना
बताया गया कि गुप्त सूचना के आधार पर वरीय पुलिस पदाधिकारी के निर्देश पर खुखरा थाना प्रभारी निरजंन कच्छप ने दल बल के साथ तुइयो निवासी सिराज अंसारी के घर की तलाशी ली. सिराज अंसारी उर्फ सिराजुद्दीन अंसारी के घर के पीछे झाड़ी से अवैध विस्फोटक पदार्थ एवं उससे सम्बंधित सामान बरामद किया गया. बरामद सभी सामानों को जब्त कर लिया गया है. मामले को लेकर सिराज अंसारी ने बताया कि घर के अंदर कुआं था जिसमें पत्थर निकल गया था. उसी को ब्लास्ट करने के लिए दो आदमी एवं विस्फोटक सम्बंधित सामान लाया था. इस मामले को लेकर थाना प्रभारी निरजंन कच्छप ने कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जांच में जुटी है.