17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Human rights Day: बाल अधिकारों को लेकर जागरूकता कार्यक्रम

Human rights Day: इस कार्यक्रम में बनवासी विकास आश्रम के सामुदायिक कार्यकर्ता भागीरथी देवी, मुकेश कुमार, रूपा कुमारी, उदय सोनी एवं सहायक शिक्षक बासुदेव सोरेन, सहायक शिक्षिका शीला देवी, बच्चे रेखा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सुषमा सोरेन, सुनील टुडू, गणेश हजाम आदि ने इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

बनवासी विकास आश्रम व जस्ट राइट्स फॉर चिल्ड्रन के सहयोग से गिरिडीह जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय योगिटांड़, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय बगोदर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पलमा व मध्य विद्यालय गप्पे में मानवाधिकार दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर बच्चों और समुदाय को बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल विवाह और बाल यौन शोषण जैसे गंभीर मुद्दों पर जागरूक किया गया. कार्यक्रम में बच्चों के अधिकारों पर चर्चा करते हुए उत्क्रमित मध्य विद्यालय पलमा के शिक्षक दिनेश मंडल द्वारा बताया गया कि मानव को संविधान के अंतर्गत बहुत सारे अधिकार मिले हैं जैसे स्वतंत्रता का अधिकार, जीवन जीने का अधिकार, शिक्षा का अधिकार आदि पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया. उन्हें शिक्षा, सुरक्षा और बेहतर भविष्य के लिए जागरूक किया गया. बनवासी विकास आश्रम के सामुदायिक कार्यकर्ता उत्तम कुमार ने कहा कि बाल अधिकारों की रक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है और इस दिशा में इस तरह के कार्यक्रम बेहद प्रभावी साबित हो रहे हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें