पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि कुछ नाबालिग व कुछ बालिग लड़के-लड़कियों को बस से ले जाया जा रहा है. पुलिस टीम ने जमुआ-देवघर मुख्य मार्ग पर पतरवा (परसाटांड़) के पास एक बस को रुकवाया. जांच करने पर उसमें 19 लड़के, तीन लड़कियां और एक महिला बैठे हुए मिले. किसी के पास यात्रा का टिकट उपलब्ध नहीं था. पूछताछ करने पर पता चला कि सभी लड़के-लड़कियों को एजेंट गुजरात ले जा रहे हैं. यात्रा टिकट एवं रास्ते का खर्च आदि की जिम्मेदारी एजेंटों की है. पुलिस ने तुरंत सभी लड़के-लड़कियों का रेस्क्यू किया. साथ ही, बस आर 20ए 0264 को जब्त कर लिया. पुलिस ने गुजरात के दाहोदा जिला अंतर्गत लीमाडीह थाना क्षेत्र के बकोल गांव निवासी चिराग हटिला को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं तस्करों के चंगुल से मुक्त कराये गये बालक-बालिकाओं को कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के सुपुर्द कर दिया है. मौके पर फाउंडेशन के गिरिडीह जिला समन्वयक सुरेंद्र पंडित, संदीप कुमार नयन, उदय राय, यूसुफ इकबाल, राजू सिंह, अमित कुमार, भीम चौधरी, पंकज कुमार तथा भरत पाठक मौजूद थे.
तस्करों व बस मालिक की गिरफ्तारी के लिए छापे
मामले में देवरी थाना में कांड संख्या-95/24 के तहत बस के चालक चिराग हटिला, बस के मालिक जमुआ प्रखंड (नवडीहा ओपी) क्षेत्र के सियाटांड़ निवासी छोटू भाई वर्मा, तस्कर राजधनवार थाना क्षेत्र के गुडरी गांव के बबलू राम और अरखांगो गांव के शंकर साव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. छापेमारी में इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एसआइ रामपुकार सिंह, सशस्त्र बल के जितेंद्र ठाकुर, तेजनारायण प्रसाद आदि भी शामिल थे.
खोरीमहुआ एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मानव तस्करी कर लड़के-लड़कियों को सूरत ले जाया जा रहा था. बस से 23 लड़के-लड़कियों को बरामद किया गया है. सभी दुमका, जमुई व पश्चिम बंगाल इलाके के रहनेवाले हैं. मानव तस्कर गिरोह को चिह्नित कर दो मानव तस्कर, बस के चालक व मालिक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. चालक गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है