सूरत में फंसे मजदूरों ने लगायी घर वापसी की गुहार
गुजरात के सूरत शहर में फंसे जमुआ प्रखंड के पूर्वी छोर के सैकड़ों मजदूरों ने सरकार से घर वापसी की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उनका सेठ दस दिन पूर्व ही अपने गांव चला गया.
सूरत में फंसे मजदूरों ने लगायी घर वापसी की गुहार चित्र परिचय : 29. सूरत में फंसे मजदूर सियाटांड़. गुजरात के सूरत शहर में फंसे जमुआ प्रखंड के पूर्वी छोर के सैकड़ों मजदूरों ने सरकार से घर वापसी की गुहार लगायी है. उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण उनका सेठ दस दिन पूर्व ही अपने गांव चला गया. इस कारण उन्हें मानदेय नहीं मिला है. अब दुकानदारों ने भी उधार में राशन देना बंद कर दिया है, जिससे उनके समक्ष भोजन के लाले पड़े हुए हैं. इस संंबध में सियाटांड़ के दिगंबर कुमार वर्मा, अजय कुमार वर्मा, सुभाष कुमार आदि का कहना है कि काम बंद हो जाने के कारण उन्हें परेशानी झेलनी पड़ रही है. ऐसे मजदूरों ने भाजपा नेता महेंद्र कुमार वर्मा से संपर्क स्थापित किया.