बेंगाबाद.
शादी के दो साल बाद ही ससुरालवालों की प्रताड़ना से परेशान होकर एक महिला पिछले छह साल से मायके में जीवन बीता रही है. वह इंसाफ के लिए दर-दर की ठोकरें खा रही है, परंतु उसे न्याय नहीं मिला. इधर, उसने अपने पति पर दूसरी शादी रचा लेने का आरोप लगाते हुए बेंगाबाद पुलिस से मदद की गुहार लगायी है.क्या है मामला
मामला छोटकी खरगडीहा गांव का है. पीड़िता सुजीता देवी के अनुसार वर्ष 2016 में उसकी शादी देवघर के देवीपुर थाना क्षेत्र के चितरपुर गांव निवासी मनोज मंडल के साथ हुई. शादी के बाद ससुराल से उसे मायके से एक लाख रुपये लाने का दबाव डाला जाने लगा. जब उसने अपने पिता की स्थिति से अवगत कराते हुए राशि दे पाने में असमर्थता बतायी तो ससुराल में हाथ-पैर बांधकर उसे कुएं में लटका दिया गया. इतने पर भी मन नहीं भरा तो उसे बिजली करंट देकर प्रताड़ित किया गया. परेशान होकर वह स्थानीय थाना पहुंची और आवेदन देकर इंसाफ की गुहार लगायी.
वह ससुराल छोड़कर मायके खरगडीहा चली आयी और वर्ष 2018 से मायके में रह रही है. इंसाफ के लिए वह विभिन्न कार्यालयों का चक्कर काटी, लेकिन उसे इंसाफ नहीं मिला. इधर, पता चला है कि उसके पति ने बिना उसकी सहमति लिए दूसरी शादी कर ली है. इधर, राज्य के डीजीपी के निर्देश की जानकारी मिलने के बाद सुजीता देवी सोमवार की शाम बेंगाबाद थाना पहुंची और आवेदन देकर पुलिस से मदद की गुहार लगायी है.उन्होंने कहा कि डीजीपी के जारी निर्देश में किसी भी थाने में आवेदन देने की सहुलियत महिलाओं को दिये जाने की जानकारी मिलने के बाद उसने बेंगाबाद थाना पहुंच कर इंसाफ की गुहार लगायी है. इधर, बेंगाबाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है