Giridih News : खाना मांगने पर हुआ विवाद, तो हसुआ से ताबड़तोड़ वार कर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, गिरफ्तार

Giridih News: मामले का खुलासा करते हुये बुधवार को पुलिस ने बताया कि ललिता देवी (35) की हत्या उसके पति दौलत प्रसाद वर्मा ने की है. मामले में मृतका के भाई की शिकायत पर देवरी थाना में कांड संख्या 86/24 के तहत मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी पति दौलत प्रसाद वर्मा उर्फ दौलत महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 6, 2024 11:08 PM

देवरी थाना क्षेत्र के घसकरीडीह गांव के टोला सरैयाटांड़ में मंगलवार की देर रात एक महिला की हसुआ से वार कर हत्या कर दी गयी. मामले का खुलासा करते हुये बुधवार को पुलिस ने बताया कि ललिता देवी (35) की हत्या उसके पति दौलत प्रसाद वर्मा ने की है. मामले में मृतका के भाई की शिकायत पर देवरी थाना में कांड संख्या 86/24 के तहत मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपी पति दौलत प्रसाद वर्मा उर्फ दौलत महतो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.खोरीमहुआ के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने देवरी थाना में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की जानकारी दी. एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि मंगलवार की देर रात 10.30 बजे सूचना मिली कि सरैयाटांड़ में एक महिला की निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गयी है. गावां अंचल के इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो के नेतृत्व में एक टीम गठित कर जांच पड़ताल व छापेमारी शुरू की गयी. घटना की गंभीरता को देखते हुए त्वरित अनुसंधान करते हुए हत्यारोपी पति दौलत वर्मा उर्फ दौलत महतो को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया. दौलत वर्मा की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धान काटने का लोहे का हसुआ को बरामद कर लिया गया. साथ ही पंचनामा तैयार कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

हत्यारोपी ने कबूला गुनाह: खाना मांगने पर हुआ था विवाद

एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने बताया की गिरफ्तार आरोपी दौलत महतो ने पूछताछ में अपनी गुनाह को कबूल कर लिया है. अपनी स्वीकारिता बयान में दौलत महतो ने बताया कि मंगलवार को वह मछली मारने गया था. मछली को मारने व बेचने के बाद रात में घर आने पर पत्नी ललिता देवी से खाना मांगा तो पत्नी ने खाना देने से इनकार कर दिया. इस दौरान दोनों के बीच नोकझोक हुई. इसी क्रम में दौलत ने धान काटने वाला हसुआ निकालकर ललिता देवी के चेहरे वार कर मौत के घाट उतार दिया. हत्या के बाद आरोपी पति घर में ही मौजूद था. पहले तो वह हत्या की जानकारी से इनकार किया. लेकिन पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया. छापेमारी टीम में पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, एसआई रामपुकार सिंह, रिशु सिन्हा, आरक्षी जितेंद्र ठाकुर, विकास ठाकुर, दिनेश राम, विष्णु कापरी आदि अधिकारी व जवान उपस्थित थे.

बच्चा नहीं होने को ले ललिता को प्रताड़ित करते थे ससुराल वाले

इधर, मृतका के भाई बिहार के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र कर्णगढ़-कोल्हाटांड गांव निवासी शिबू कुमार वर्मा ने बताया कि उसकी बहन की शादी देवरी थाना क्षेत्र के सलैयाटांड़ (घसकरीडीह) गांव के दौलत वर्मा के साथ हुई थी. शादी के बाद उसे एक भी बच्चा नही हुआ. इसे लेकर उसके पति समेत ससुराल वाले आए दिन उसे प्रताड़ित करते थे. वहीं मंगलवार की रात में उसकी हत्या कर दी गयी. शिबू वर्मा की शिकायत पर देवरी थाना में छह लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version