पत्नी की हत्या के मामले में पति को भेजा जेल

बिरनी प्रखंड की कपिलो पंचायत के कपिलो कालापत्थर के पास एक गड्ढे से चानो निवासी लक्ष्मण दास की पत्नी देवकी देवी (40) के शव बरामदगी के मामले में बिरनी थाना प्रभारी ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर शुक्रवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 11:00 PM

बिरनी प्रखंड की कपिलो पंचायत के कपिलो कालापत्थर के पास एक गड्ढे से चानो निवासी लक्ष्मण दास की पत्नी देवकी देवी (40) के शव बरामदगी के मामले में बिरनी थाना प्रभारी ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर शुक्रवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है. मालूम रहे कि मृत महिला के भाई इसी प्रखंड क्षेत्र के बराय निवासी अरुण दास ने अपने बहनोई लक्ष्मण दास व बहन की सास, ससुर पर हत्या कर साक्ष्य छुपाने को लेकर शव गड्ढे में फेंक देने का आरोप लगाते हुए बिरनी थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी के आधार पर थाना प्रभारी राजीव कुमार ने महिला के पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार लक्ष्मण दास का दिमागी हालत ठीक नहीं है. पूछताछ के दौरान अलग-अलग बात बता रहा था. वह कोलकाता भागने की फिराक में था. पैसा नहीं रहने के कारण उसके भागने से पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

महिला के मायके वालों ने किया हंगामा

मालूम रहे कि गुरुवार को महिला का शव गड्ढे से निकाले जाने के बाद कानूनी प्रक्रिया के तहत पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेजा गया. शव का पोस्टमार्टम होने के बाद गुरुवार की देर शाम को शव मृतक महिला के ससुराल चानो लाया गया. शुक्रवार को ग्रामीणों के सहयोग से महिला का दाह संस्कार किये जाने की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच महिला के मायके से काफी संख्या में लोग लोग चानो पहुंचकर आरोपितों की गिरफ्तारी करने के बाद ही दाह संस्कार करने देने के लिए लोग अड़ गये. बिरनी थाना प्रभारी, पूर्व प्रमुख सीताराम सिंह, भाजपा नेता लक्ष्मण दास समेत गणमान्य लोगों के पहल पर दाह संस्कार किया गया. दाह संस्कार के लिए लोगों को दो घंटे इंतजार करना पड़ गया. बराय निवासी इंद्रदेव रविदास ने बताया कि महिला का शव पोस्टमार्टम से लाया गया, उसकी भी जानकारी नहीं दी गयी और ना ही अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी थी. इसके कारण लोग नाराज थे. बाद में गणमान्य लोगों के सहयोग के बाद मामला को शांत कराते हुए दाह संस्कार किया गया. थाना प्रभारी ने कहा कि पूर्व प्रमुख समेत अन्य लोगों के सहयोग से मामला का निष्पादन कराते हुए शव का दाह संस्कार करा दिया गया है. आरोपित पति को जेल भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version