आपसी विवाद में पति ने पत्नी की ली जान
पीरटांड़ थानांतर्गत चिलगा पंचायत के काशाकेंद गांव में आपसी विवाद में पति ने पत्नी की जान ले ली है. शराब सेवन को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी को मौत की नींद सुला दी.
पीरटांड़. पीरटांड़ थानांतर्गत चिलगा पंचायत के काशाकेंद गांव में आपसी विवाद में पति ने पत्नी की जान ले ली है. शराब सेवन को लेकर हुए विवाद में पति ने पत्नी को मौत की नींद सुला दी. रविवार को एक तालाब से महिला का शव बरामद किया गया है. हत्यारोपी को भी गिरफ्तार कर पुलिस कार्रवाई में जुट गयी है. ग्रामीणों ने हत्यारोपी पति को पुलिस को सौंप दिया.
पुलिस जुटी है कार्रवाई में : पुलिस आरोपी पति को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है. पीरटांड़ पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया है. परिजनों ने बताया कि दंपती में हमेशा विवाद होता रहता था. शनिवार शाम को भी विवाद हुआ था. रविवार को तालाब से पत्नी का शव बरामद हुआ है. बताया कि मृतक के सिर पर गहरे जख्म के निशान हैं. पीरटांड़ थाना प्रभारी गौतम कुमार ने बताया कि मृतका का शव पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुटी है.