प्रतिनिधि, देवरी/झारखंडधाम.
हीरोडीह थाना क्षेत्र के बैरिया कुसुमबथान में 50 वर्षीया महिला राबिया खातून हत्याकांड का पुलिस ने उद्भेदन कर दिया है. राबिया का पति ही उसका हत्यारा निकला. पुलिस ने हीरोडीह थाना कांड संख्या 111/24 के तहत दर्ज हत्याकांड का उद्भेदन करते हुए हत्या के आरोप में राबिया के पति मुस्तकीम अंसारी (55 वर्ष) को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया. हीरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने हत्याकांड का खुलासा करते रविवार को बताया कि हत्या के दिन से ही उसका पति संदेह के घेरे में था. घटना के संंबंध में लगातार पूछताछ के बाद वह टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया.अवैध संबंध में गयी राबिया की जान :
हीरोडीह के थाना प्रभारी धर्मेंद्र अग्रवाल ने बताया कि बीते पंद्रह वर्षों से राबिया का प्रेम प्रसंग गांव के एक व्यक्ति के साथ चल रहा था. इसको लेकर मुस्तकीम व राबिया के बीच अक्सर विवाद भी होता था. मुस्तकीम अपनी पत्नी राबिया खातून को बार-बार समझा कर प्रेम – प्रसंग रखने से मना कर रहा था, बावजूद राबिया प्रेम-प्रसंग जारी रखे हुए थी.आपत्तिजनक हालत में देखने के बाद बनायी हत्या की योजना :
मिली जानकारी के मुताबिक घटना के दो दिन पूर्व में जब मुस्तकीम अपने खेत में काम कर रहा था, तब उसने पहाड़ी के पास अपनी पत्नी राबिया को उसके प्रेमी के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इसके बाद मुस्तकीम ने राबिया की हत्या की योजना बनायी और दो दिन के बाद घटना को अंजाम दिया.कुदाल से मारकर कर दी हत्या :
पुलिस को दिये बयान में मुस्तकीम ने बताया कि उसकी पत्नी रोज सुबह चार बजे उठकर मवेशियों को चारा देती थी. चार अगस्त की सुबह वह अहले सुबह तीन बजे उठकर घर से बाहर निकल गयी. इस दौरान वह भी घर से बाहर निकल गया. वहीं घात लगाकर मुस्तकीम ने कुदाल से मारकर अपनी बीवी राबिया की हत्या कर दी. इसके बाद मुस्तकीम हल- बैल को लेकर खेत की जोताई करने चला गया था, जहां से बुलाये जाने के बाद वह वापस लौटा.परिवार के सदस्यों को संदेह न हो इसलिए गोतिया के विरुद्ध दर्ज कराया गया मुकदमा :
हत्या की इस घटना में मुस्तकीम ने ही अपने गोतिया के विरुद्ध हत्या का आरोप लगाने का प्लान बनाया. इस मामले में उस पर किसी को शक न हो जाए, इसके लिए उसके अपने परिवार को सदस्यों को बताया कि गोतिया के सदस्यों ने घटना को अंजाम दिया है. बता दें कि इस मामले में रबिया के पुत्र शहजाद अंसारी द्वारा हीरोडीह पुलिस अपना फर्द बयान दिया गया था, जिसमें शहजाद ने अपने चाचा सहित अन्य लोगों के विरुद्ध हत्या करने का आरोप लगाया गया था. शहजाद के फर्द बयान पर हीरोडीह थाना में कांड संख्या 111/24 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं मुस्तकीम थाना का चक्कर लगाकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग कर रहा था.क्या है घटना :
विदित हो कि बीते चार अगस्त की सुबह में हीरोडीह थाना क्षेत्र के कुसुमथान में राबिया खातून(50 वर्ष) का लहूलुहान शव उसके घर के पास स्थित खेत से बरामद किया गया था. महिला की हत्या की इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है