मैं भी इलेक्शन एंबेसडर कार्यक्रम का आयोजन
प्लस टू उच्च विद्यालय धनवार में शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत ‘मैं भी इलेक्शन एंबेसडर’ कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों, सेविका, सहायिका, डीलर व कृषक मित्रों के साथ अलग-अलग शिफ्ट में बैठक हुई.
राजधनवार. प्लस टू उच्च विद्यालय धनवार में शनिवार को स्वीप कार्यक्रम के तहत ‘मैं भी इलेक्शन एंबेसडर’ कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यपकों, सेविका, सहायिका, डीलर व कृषक मित्रों के साथ अलग-अलग शिफ्ट में बैठक हुई. इसमें मतदान का प्रतिशत बेहतर करने पर चर्चा हुई. अभिभावकों को पत्र लिखकर जागरूक करने पर प्रकाश डाला गया. विद्यालय स्तर पर प्रभातफेरी का निकालने, प्ले कार्ड, पोस्टर व बैज मेकिंग, कविता पाठ, ड्राइंग व गायन प्रतियोगिता, फोटोग्राफी विथ वोटर्स, रील और स्मॉल वीडियो मेकिंग पर भी मंत्विरणा हुई. बताया गया कि सात मई को सभी कार्यक्रमों आयोजित कर फोटोग्राफी व वीडियो निर्वाचन विभाग के लिंक व ट्विटर पर अपलोड कर रिकॉर्ड बनाना व मैं भी इलेक्शन एंबेसडर कार्यक्रम को सफल बनाना है. ट्रेनर के रूप में सीआरपी दिनेश यादव, शिक्षक रविन्द्र कुमार, बीपीओ दिलीप कुमार साहू सहित सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक उपस्थित थे. अंत में वोट को लेकर उपस्थित सभी लोगों को शपथ दिलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है