नीतिपूर्वक काम करने के लिए लड़ रही हूं चुनाव : डॉ उषा सिंह

गिरिडीह लोकसभा चुनाव में सुशासन दल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने रविवार को गिरिडीह के स्थानीय होटल में उषा संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि गिरिडीह लोकसभा में समस्याओं अंबार लगा हुआ है.

By Prabhat Khabar News Desk | May 19, 2024 11:02 PM

गिरिडीह. गिरिडीह लोकसभा चुनाव में सुशासन दल समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉ उषा सिंह ने रविवार को गिरिडीह के स्थानीय होटल में उषा संवाद को संबोधित करते हुए कहा कि गिरिडीह लोकसभा में समस्याओं अंबार लगा हुआ है. बेरोजगारी, पलायन जैसी समस्याएं काफी गंभीर हैं. गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र में कई सालों से सही से काम नहीं हो रहा है. इस कारण यहां का विकास नहीं हो पाया है. नीतिपूर्वक काम करने के लिए आगे आना होगा, तभी यहां का विकास होगा. कहा कि एक डॉक्टर होने के नाते गिरिडीह लोकसभा का वह 40 सालों से देख रही हैं. मुझसे रहा नहीं और सहा नहीं गया. इस बार पूरे हिम्मत के साथ चुनाच लड़ रही हूं. यदि यहां की जनता का समर्थन मिला तो इस क्षेत्र की जो बीमारी हैं, उसका इलाज करुंगी. कहा कि गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र की स्थिति बहुत ही खराब हो चुकी है. हमलोग अभी तक सिर्फ वोट ही देते आ रहे हैं. अधिकार मांगने पर हमें ठेंगा दिखाया जाता है. उद्योगपतियों और व्यापारियों को सुरक्षा नहीं मिल रही है. जनता का आशीर्वाद मिला तो रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा की गांरटी देती हूं. मैं जात की नहीं जमात की राजनीति करती हूं. मैं लोगों को एकत्रित कर विकास की राजनीति करने आयी हूं. मौके पर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, सुशासन दल के अध्यक्ष रामकिंकर पांडेय, मिथुन चंद्रवंशी समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version