15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चुनाव हारा हूं, मैदान नहीं : दिलीप वर्मा

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में भले ही भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा को पराजय का मुंह देखना पड़ा है, लेकिन वह चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से लगातार क्षेत्र की जनता से संपर्क कर रहे हैं.

क्षेत्र भ्रमण कर कार्यकर्ताओं व समर्थकों से की भेंट, जताया आभार

गिरिडीह.

गांडेय विधानसभा उपचुनाव में भले ही भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्मा को पराजय का मुंह देखना पड़ा है, लेकिन वह चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद से लगातार क्षेत्र की जनता से संपर्क कर रहे हैं. शुक्रवार को उन्होंने गांडेय विधानसभा अंतर्गत मुफस्सिल क्षेत्र के कुरूमडीहा इलाके का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने उपचुनाव में जनता से मिले आशीर्वाद के प्रति उनका आभार व्यक्त किया. श्री वर्मा ने कहा कि वह चुनाव हारे हैं, मैदान नहीं. चुनाव परिणाम आने के बाद वह लगातार क्षेत्र का भ्रमण कर समर्थन करने वालों के प्रति आभार व्यक्त कर रहे हैं. कहा कि क्षेत्र की जनसमस्याओं को लेकर उनका संघर्ष जारी रहेगा. समस्या समाधान की दिशा में वह निरंतर कार्य करते रहेंगे. जनता के सुख-दुख में वह उनके साथ रहेंगे. मौके पर भाजपा नेता बैजनाथ वर्मा, मनोज पांडेय, मनोहर वर्मा, रामप्रसाद वर्मा, दिवाकर वर्मा, श्रीकांत विश्वकर्मा, अनिल गुप्ता, लखन विश्वकर्मा, रूपेश वर्मा, जगदीश वर्मा, संतोष वर्मा, सुजीत कुमार, सीतो महतो, सोमर महतो आदि मौजूद थे.

एनडीए प्रत्याशियों की जीत पर किया हर्ष

गिरिडीह.

जिले के भाजपा व आजसू पार्टी के नेताओं ने कोडरमा लोस क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी एवं गिरिडीह लोस क्षेत्र से चंद्रप्रकाश चौधरी की जीत पर हर्ष व्यक्त किया है. हर्ष व्यक्त करने वालों में भाजपा नेता अमर सिन्हा, अनूप सिन्हा, मनोज सिंह, कामेश्वर पासवान, सुरेश प्रसाद मंडल, संजीत सिंह, मनोज संगई, भागीरथ मंडल, जयप्रकाश मंडल, लवण मंडल, नीलू सिन्हा, आजसू के प्रखंड अध्यक्ष मनोज शर्मा, प्यारी गोप आदि शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel