यही हाल रहा तो स्थिति बिगड़ने की आशंका
गिरिडीह : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रशासनिक महकमा व सामाजिक-राजनीतिक संगठन लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील कर रहे हैं. लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करने पर भी बल दिया जा रहा है. इसके बावजूद शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. […]
गिरिडीह : कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रशासनिक महकमा व सामाजिक-राजनीतिक संगठन लगातार सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील कर रहे हैं. लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन करने पर भी बल दिया जा रहा है. इसके बावजूद शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों के कई इलाकों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जा रहा है. यह लापरवाही खतरनाक साबित हो सकती है. अगर ऐसे ही सोशल डिस्टेसिंग की अनदेखी होती रही तो स्थिति बिगड़ सकती है. ऐसे में प्रशासन और नगर निगम को सख्त कदम उठाने की जरूरत है. शहरी क्षेत्र में सब्जी बेचने और खरीदने के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाते देखा जा सकता है. शहर के बड़ा चौक, बक्सीडीह रोड, कालीबाड़ी चौक पर सुबह के वक्त सब्जी लेने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ती है.
लोग बेतरतीब तरीके से सब्जियों की खरीद-बिक्री करते नजर आते हैं. इतना ही नहीं सब्जी विक्रेताओं को जितनी दूरी पर दुकान लगाने का निर्देश दिया गया है उसका भी अनुपालन नहीं हो रहा है. शहरी क्षेत्र के कई प्रबुद्ध लोगों का कहना है कि वर्तमान परिस्थिति में सोशल डिस्टेंसिंग काफी जरूरी है. इस पर सबको अमल करने की जरूरत है.
दुकानों को 10 मीटर दूरी पर लगाने का है निर्देशबता दें कि नगर आयुक्त अनिल कुमार राय ने पिछले दिनों नोटिस जारी कर कोरोना महामारी को देखते हुए अपने बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की थी. इसके जरिये कहा गया कि दो व्यक्तियों के बीच कम से कम दो से ढाई मीटर की दूरी बनाये रखें.
दुकानदारों एवं सब्जी विक्रेताओं को आदेश दिया गया कि अपने दुकानों में लोगों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित करें. सब्जी विक्रेता अपनी दुकानों को कम से कम दस मीटर की दूरी पर लगायें तथा ग्राहकों के बीच भी दूरी बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे. इस आदेश के बाद भी सब्जी खरीद-बिक्री के दौरान कई लोगों में जागरूकता में कमी देखी जा रही है.