11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News : जनता का आशीर्वाद मिला, तो क्षेत्र को होगा विकास : सुदेश

डुमरी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को पुराना प्रखंड कार्यालय के समीप हुई. बैठक में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे.

डुमरी में एनडीए की बैठक में शामिल हुए आजसू सुप्रीमो, जीत की बनायी रणनीति डुमरी विधानसभा क्षेत्र के एनडीए के पदाधिकारियों की बैठक रविवार को पुराना प्रखंड कार्यालय के समीप हुई. बैठक में मुख्य रूप से आजसू पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो मुख्य रूप से उपस्थित थे. बैठक में शामिल नेताओं ने डुमरी विधानसभा के एनडीए प्रत्याशी यशोदा देवी की जीत की रणनीति बनायी. बैठक के बाद सुदेश महतो ने कहा कि कभी-कभी बड़े मकसद के लिए पीछे हटना पड़ता है. कहा कि झामुमो प्रत्याशी कैबिनेट मंत्री बनी हैं, लेकिन डुमरी को क्या मिला. काबिलियत की बात है, तो यशोदा देवी उनसे आगे हैं. अंतर बस यही है कि वह बड़े घराना से है और यशोदा देवी छोटे घराना से आती हैं. डुमरी की जनता एकबार आशीर्वाद दे, विकास की क्षेत्र में बहेगी. कहा कि आजसू, भाजपा एवं जदयू समर्थित उम्मीदवार यशोदा देवी को विधानसभा के सभी मतदाताओं का पूर्ण आशीर्वाद मिलेगा. इसके पूर्व हेलिकॉप्टर से केबी उच्च विद्यालय के मैदान पहुंचने पर सुदेश महतो का एनडीए नेताओं ने बुके देकर स्वागत किया. बैठक में भाजपा के वरीय नेता प्रशांत जायसवाल, प्रदीप साहू, कामाख्या गिरि, आजसू नेता छक्कन महतो, लखन मेहता, युगल महतो, किशुन महतो, गोविंद महतो, टिकैत महतो, मिश्रीलाल महतो, मनोज दास, सतीश कुमार, जगरनाथ महतो, रिंकी कुमारी, खुशबू कुमारी, बेबी देवी, रणविजय सिंह, प्रदीप वर्मा, किशोर कुमार महतो, गोपाल विश्वकर्मा, कृष्णकांत शर्मा, श्यामसुंदर राम, शिव कुमार सिन्हा, सुरेंद्र कुमार, हराधन पंडित, तारकेश्वर राम, प्रमोद पंडित आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें