Giridih News :दूषित करेंगे जल, तो कल होगा नष्ट
Giridih News :गिरिडीह शहर की जीवनदायिनी उसरी नदी को बचाने की मुहिम तेज हो गयी है. इसी कड़ी में 17 से 19 जनवरी को उसरी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस महोत्सव के आयोजन के निमित रविवार को जागरूकता के लिए पदयात्रा निकाली गयी.
उसरी महोत्सव. जागरूकता को लेकर निकाली गयी पदयात्रा, नदीं को बचाने के लिए लगाये गये नारेगिरिडीह शहर की जीवनदायिनी उसरी नदी को बचाने की मुहिम तेज हो गयी है. इसी कड़ी में 17 से 19 जनवरी को उसरी महोत्सव का आयोजन किया जायेगा. इस महोत्सव के आयोजन के निमित रविवार को जागरूकता के लिए पदयात्रा निकाली गयी. गिरिडीह झंडा मैदान से पदयात्रा निकाली गयी, जो आंबेडकर चौक, जेपी चौक होते हुए कालीबाड़ी चौक तक गयी. पुन: वापस लौट कर जेपी चौक पर पदयात्रा की समाप्ति हुई. इस दौरान काफी संख्या में महिला-पुरुष मौजूद थे. सभी के हाथों में विभिन्न स्लोगन लिखी तख्तियां थी. इन तख्तियों में पर्यावरण को बचाओ, भविष्य को सुरक्षित बनाओ, दूषित नहीं करना है जल, नहीं तो नष्ट हो जायेगा हमारा आनेवाला कल, उसरी नदी को प्रदूषित होने से बचाना है… समेत अन्य स्लोगन लिखे हुए थे.
17 से 19 जनवरी तक होगा कार्यक्रम
उसरी बचाओ अभियान के संयोजक राजेश सिन्हा ने बताया कि 17 से 19 जनवरी तक शास्त्रीनगर अमित बरदियार छठ घाट में उसरी बचाओ अभियान के तहत उसरी महोत्सव आहूत है. इसी को लेकर जन जागरूकता अभियान के तहत आज शहरी क्षेत्र में पदयात्रा निकाली गयी थी. उन्होंने बताया कि 17 जनवरी को नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू उसरी महोत्सव का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन समारोह में सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, राजनीतिक व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि, जातीय संगठन के प्रतिनिधि, कलाकार, खिलाड़ी, शिक्षण संस्थान के पदाधिकारी, छात्र-छात्राएं, प्रोफेसर, शिक्षक, सरकारी, गैर सरकारी संगठन के पदाधिकारी, धार्मिक संगठन के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जा रहा है. इसका उद्देश्य अधिकाधिक लोगों की उपस्थिति सुनिश्चित करना है. श्री सिन्हा ने कहा कि उसरी महोत्सव का मुख्य उद्देश्य नदी को बर्बाद होने से बचाना है. साथ ही उसरी नदी के संरक्षण को लेकर जागरूकता लाना है. पर्यावरण को बचाने की बात करना है. कोर कमेटी के विनय कुमार सिंह ने कहा कि उसरी नदी को बचाने के लिए काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा है. उसरी नदी को प्रदूषण मुक्त करते हुए छिलका डैम निर्माण, सौंदर्यीकरण, पौधरोपण समेत अन्य मांगों को लेकर आवाज बुलंद की जाती रही है.
पदयात्रा में ये थे मौजूद
पदयात्रा में कोर कमिटी के आलोक मिश्रा, रंजय बरदियार, सतीश कुंदन, धरणीधर प्रसाद, उदय सिन्हा, गोपाल भदानी, निशांत भास्कर, नुरुल हाेदा, उसरी बचाओ अभियान की महिला संगठन की नेत्री तनुजा सहाय, कुसुम सिन्हा, संगीता सिन्हा, प्रीति भास्कर सहित राजकुमार चरण पहाड़ी, सूर्य प्रकाश गुप्ता, जगत, एकराम अंसारी, नौशाद आलम, मजहर अंसारी, मुन्ना प्रसाद, नीतीश कुमार, रंजन,घोष, विवेक सिंह, चंदन विश्वकर्मा भीम, अनिंद्य भट्टाचार्य, फरीद, कलाम, विकास कुमार, एसके दास, सुरेश राम आदि आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है