आईजी व डीआईजी ने नक्सल प्रभावित बूथों का किया निरीक्षण
लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.
लोकसभा चुनाव की तैयारी को ले पीरटांड़ पहुंचे पुलिस अधिकारी गिरिडीह. लोकसभा चुनाव शांतिपूर्वक और निष्पक्ष संपन्न कराने को लेकर पुलिस प्रशासन ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. शुक्रवार को बोकारो रेंज के आईजी माइकल राज एस, डीआइजी सुनील भास्कर गिरिडीह पहुंचे. गिरिडीह पहुंचने के बाद दोनों वरीय पुलिस पदाधिकारियों का गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा ने स्वागत किया. इस दौरान सबसे पहले आईजी, डीआईजी व एसपी पारसनाथ पर्वत पर जाकर नक्सल गतिविधियों की जानकारी ली. करीब डेढ घंटे तक पारसनाथ पहाड़ी के कई क्षेत्र का पुलिस पदाधिकारियों ने दौरा किया. इसके बाद नक्सल प्रभावित पीरटांड़ की कई बूथों में जाकर सुरक्षा-व्यवस्था समेत अन्य नक्सल गतिविधियों की जानकारी ली. पीरटांड़ के इलाके का निरीक्षण करने के बाद आईजी और डीआईजी गिरिडीह पहुंचे और समाहरणालय में एसपी व अन्य पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारी पर विस्तार से चर्चा की गयी. बैठक के दौरान नक्सल गतिविधियों समेत अन्य कई मुद्दों पर भी मंत्रणा हुई. पारसनाथ क्षेत्र में संचालित कैंप व एक्टिव नक्सलियों की गतिविधियों की जानकारियां ली. गिरिडीह के एसपी को कई दिशानिर्देश दिये गये. साथ ही होली और रमजान को भी शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने की बात कही.