सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी से पड़ रही भारी

सड़क पर बाइक या अन्य वाहन चलाने वालों को सड़क सुरक्षा नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए यातायात विभाग की ओर से अभियान चलाया गया. नियमों की अनदेखी करने पर बड़ी संख्या में वाहन चालकों के ऊपर चालान काट कर फाइन भी वसूला गया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 4, 2024 10:43 PM

सड़क हादसे में मार्च माह में नौ लोगों की गयी जान

अशोक शर्मा, बेंगाबाद.

सड़क पर बाइक या अन्य वाहन चलाने वालों को सड़क सुरक्षा नियमों का पाठ पढ़ाने के लिए यातायात विभाग की ओर से अभियान चलाया गया. नियमों की अनदेखी करने पर बड़ी संख्या में वाहन चालकों के ऊपर चालान काट कर फाइन भी वसूला गया. बाइक चालकों के बीच हेलमेट भी बांटे गये. कार चालकों को सीट बेल्ट नहीं बांधने पर गुलाब का फूल भेंट कर अधिकारियों ने सुरक्षा नियमों का पालन करने के लिए गांधीगीरी की. बावजूद लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. ऐसे में बड़ी संख्या में लोग असमय काल के मुंह में समा रहे हैं. लोगों की जान जाने से परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. इसके बाद भी लोग नहीं चेत रहे हैं. सवाल यह है कि सिर्फ पुलिस को देखकर हम खुद को सतर्क जरूर कर लेते हैं, लेकिन इसे नियमित चलन में हम आखिर कब लायेंगें. अगर समय रहते सचेत नहीं होते हैं तो मुआवजा के लिए सड़क पर उतरकर मार्ग अवरुद्ध करने से आर्थिक मदद व सांत्वना जरूर मिल जायेगी, लेकिन जाने वाली जान तो कभी वापस नहीं आयेगी. मार्च माह में ही बेंगाबाद के विभिन्न मार्गों पर नौ लोगों की जानें जा चुकी है, जिसमें मृतकों में अधिकांश युवा थे.

कब-कब घटी घटनाएं

सात मार्च

को बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग बिशनपुर मोड़ के पास बुलेट की चपेट में आकर राहगीर कांग्रेस दास की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बुलेट चालक लापरवाही से बुलेट चला रहा था. वह बुलेट में ही मोबाइल से वीडियो देखते हुए जा रहा था. अचानक राहगीर को देख सचेत नहीं हो पाया और जोरदार ठोकर मार दिया, जिससे राहगीर की मौके पर ही मौत हो गई.

आठ मार्च

को बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग बारासोली के पास बाइक सवार तेजी से कोयला साइकिल को धकेलते हुए आ रहा था. मोड़ पर गति नियंत्रित नहीं रख पाने के कारण साइकिल सवार ग्रामीण चिकित्सक आस्था गांव निवासी शाहजहां परवेज उर्फ मुन्ना को ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया.

12 मार्च

को गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग खुट्टाबांध के पास कार चालक गति पर नियंत्रण नहीं रख पाये और बाइक सवार केशोटांड़ गांव निवासी मो मोहसिन अंसारी को जोरदार ठोकर मार दी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. मोहसिन की शादी के एक साल भी पूरे नहीं हुए थे. मौके पर ग्रामीणों ने आठ घंटे तक सड़क को जाम रखा. बाद में सरकारी प्रावधान के तहत मदद के आश्वासन के बाद जाम हो हटाया गया था.

12 मार्च

की रात में ही बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग देवाटांड़ के पास बाइक अनियंत्रित होकर एक दीवार से टकरा गयी. घटना में बाइक सवार छोटकी खरगडीहा पंचायत के बिझैया गांव निवासी प्रमोद वर्मा और देवनंदन उर्फ राजा दास की मौके पर ही मौत हो गयी.19 मार्च को गिरिडीह-महेशमुंडा मुख्य मार्ग बाघरा गांव के पास बाइक की चपेट में आने से दिघरियाखुर्द गांव निवासी शंकर महतो गंभीर रूप से घायल हो गये, जिनका इलाज के दौरान रांची के एक अस्पताल में निधन हो गया. बाइक चालक पर लापरवाही से वाहन चलाने का आरोप लगाकर ग्रामीणों ने हंगामा भी किया.

22 मार्च

को बेंगाबाद-गिरिडीह मुख्य मार्ग धरतीशरण मोड़ के पास बाइक और ट्रक में आमने सामने की टक्कर हो गयी. घटना में बाइक चला रहे दो नाबालिग चचेरे भाई पंकज पंडित और सुभाष पंडित की मौत हो गयी. दोनों छात्र बाइक से घर से निकलकर कर्णपुरा की ओर गये थे. वापस घर लौटने के दौरान ट्रक से टक्कर हो गयी.

26 मार्च

को मानजोरी पंचायत के दुंदो गांव निवासी रंजीत महतो की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गयी. वह बगोदर में माइक्रो फाइनांस कंपनी में काम कर रहे थे.

सड़क पर निकलने पर सुरक्षा का रखें ध्यान : थाना प्रभारी

थाना प्रभारी थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह ने कहा सभी वाहन चालकों को सड़क पर वाहन के साथ निकलने पर सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करना चाहिए. हर हाल में हेलमेट पहनें. नाबालिग को परिजन वाहन चलाने देने से परहेज करें. कहा पुलिस से बचने के लिए लोग सतर्क हो जाते हैं, लेकिन फिर वही कहानी शुरू हो जाती है, जिससे लोगों की जानें जा रही हैं. कहा कि सावधानी व सतर्कता से वाहन चलायें और सुरक्षित यात्रा करें.

Next Article

Exit mobile version