Loading election data...

प्रखंड में फल फूल रहे अवैध क्लीनिक व जांचघर

रविवार को माल्डा में संचालित एक हॉस्पिटल में एक महिला का ऑपरेशन कर डिलीवरी कराने का मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के पांच दिनों बाद शनिवार को नवजात की मौत हो गयी. हालांकि पीड़ित पक्ष के द्वारा कहीं भी लिखित शिकायत नहीं की गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 19, 2024 10:57 PM

गावां.

प्रखंड में क्लीनिक व जांच घरों का संचालन अवैध तरीके से किया जा रहा है. प्रखंड मुख्यालय से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध क्लीनिकों व जांच घरों का संचालन धड़ल्ले से किया जा रहा है. कुछ क्लीनिकों में तो ऑपरेशन तक किये जाने की बात सामने आ रही है. रविवार को माल्डा में संचालित एक हॉस्पिटल में एक महिला का ऑपरेशन कर डिलीवरी कराने का मामला सामने आया था. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन के पांच दिनों बाद शनिवार को नवजात की मौत हो गयी. हालांकि पीड़ित पक्ष के द्वारा कहीं भी लिखित शिकायत नहीं की गयी है. गावां बाजार, माल्डा के अलावा कई अन्य पंचायतों में भी अप्रशिक्षित लोगों के द्वारा बिना लाइसेंस के जांच घर चलाये जाने की बात भी सामने आ रही है. इसके अलावा प्रखंड में इलाज की समुचित व्यवस्था नहीं होने के कारण लगभग सभी पंचायतों में अवैध रूप से क्लीनिकों का संचालन झोलाछाप चिकित्सक करते हैं. लोग लाचारी में यहां इलाज करवाने आते हैं. कभी कभी यहां इलाज के बाद मरीजों की स्थिति काफी बिगड़ जाती है वहीं बाहर ले जाने के क्रम में उसकी मौत भी हो जाती है. इसके अलावा प्रखंड में काफी संख्या में अवैध रूप से दवाखानों का भी संचालन किया जा रहा है. यहां भी नियमों का पालन नहीं किया जाता है. कुछ दवा दुकान संचालक इसकी मेडिकल स्टोर की आड़ में मरीजों का इलाज भी करते देखे जाते हैं. क्षेत्र में संचालित दवा दुकानों व क्लीनिकों की नियमित जांच नहीं होने के कारण बेखौफ होकर लोग इनका संचालन कर रहे हैं.

अवैध क्लिनिकों पर होनी चाहिए विभागीय कार्रवाई : सांसद प्रतिनिधि

सांसद प्रतिनिधि अंकज सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता गणेश प्रसाद यादव ने कहा कि प्रखंड स्थित माल्डा समेत जहां भी अवैध रूप से क्लीनिकों का संचालन कर इलाज व ऑपरेशन किया जा रहा है, उसकी जांच कर विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए.

क्या कहते हैं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी

प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ महेश्वरम ने कहा कि वे कुछ दिनों पूर्व ही गावां में प्रभार ग्रहण किए हैं. माल्डा में संचालित एक हॉस्पिटल में ऑपरेशन किये जाने के मामले में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है. वे शीघ्र ही क्षेत्र में अवैध रूप से संचालित विभिन्न क्लीनिकों, जांच घरों आदि का निरीक्षण करेंगे. अवैध पाये जाने पर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version