अवैध कोयला लदा पिकअप वाहन जब्त, दो पर केस
गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना के आधार पर बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में रविवार की देर पुलिस टीम ने अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ जांच अभियान चलाया.
बिरनी. गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को मिली सूचना के आधार पर बगोदर-सरिया एसडीपीओ धनंजय राम के नेतृत्व में रविवार की देर पुलिस टीम ने अवैध कोयला कारोबारियों के खिलाफ जांच अभियान चलाया. इस दौरान भरकट्टा ओपी क्षेत्र के डुमरूवा स्थित प्राथमिक विद्यालय भातुडीह के पास पिकअप वैन संख्या डब्ल्यूबी 41एच 3222 को रोका गया. इसमें कोयला लदा मिली. चालक कोयला संबंधित कोई कागजात नहीं दिखा सका. एसडीपीओ ने कहा है कि एसपी के निर्देश पर कोयला माफियाओं के खिलाफ जांच अभियान चलाया गया. अभियान के क्रम में पिकअप वैन में लगभग 3.5 टन लदा कच्चा कोयला को जब्त किया गया. अंधेरे का फायदा उठाकर वाहन चालक व एक अन्य व्यक्ति पुलिस को देख वाहन को छोड़कर भागने में सफल रहा है. सूचना व आसपास के लोगों से पूछताछ पर कोयला कारोबारी बिरनी थाना क्षेत्र के रजमनिया निवासी जगदेव साव व बहादुर साव के खिलाफ भरकट्टा ओपी में कोल माइंस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. धंधा में संलिप्त अन्य लोगों के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है. दोनों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है.