illegal saw mill: अवैध आरा मिल पर चला वन विभाग का बुलडोजर, डेढ़ लाख की सामग्री जब्त

illegal saw mill: उन्होंने बताया कि गरमुंडो गांव में अवैध ढंग से आरा मिल संचालन की सूचना गुप्त सूत्रों से लगातार मिल रही थी. आज कार्रवाई करते हुए गरमुंडो में धनेश्वर यादव के आरा मिल को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 10:54 PM

सरिया वन विभाग की टीम ने शनिवार को वन क्षेत्र के गरमुंडो में एक अवैध आरा मिल पर छापेमारी की. इस दौरान विभिन्न प्रजातियों की लकड़ी व मशीनरी, प्लेटफार्म, डीजल इंजन समेत लगभग डेढ़ लाख की सामग्री जब्त की गयी. छापेमारी का नेतृत्व वन परिसर पदाधिकारी सुरेश राम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि गरमुंडो गांव में अवैध ढंग से आरा मिल संचालन की सूचना गुप्त सूत्रों से लगातार मिल रही थी. आज कार्रवाई करते हुए गरमुंडो में धनेश्वर यादव के आरा मिल को बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया गया. इस संबंध में वन विभाग के विभिन्न अधिनियम व धाराओं के तहत प्राथमिक दर्ज की गयी है. उन्होंने बताया कि हजारीबाग पूर्वी वन प्रमंडल पदाधिकारी के निर्देश पर लगातार वन क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर संचालित दर्जनों अवैध आरा मिल पर कार्रवाई की गयी है. आगे भी यह अभियान जारी रहेगा. उन्होंने आम लोगों से भी अपील की है कि जहां भी गलत ढंग से पेड़ों की कटाई या इस प्रकार के अवैध मिल चल रहे हों, इसकी सूचना तत्काल वन विभाग को दें. छापेमारी में वन विभाग के वनरक्षी सोमनाथ मोदक, राजा अहमद, रंजन कुमार, अभिषेक कुमार, सुमित रंजन, विशाल कुमार, डीलो रविदास, कुंदन कुमार दास, देवनारायण दास, विनोद गंजू, अमन कुमार, नंदकिशोर दास, संजीत कुमार समेत कई लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version