खुलेआम हो रहा अवैध आरा मिल का संचालन

जमुआ वन प्रक्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध आरा मिल का संचालन हो रहा है. खोरीमहुआ अनुमंडल से महज के छह किमी की दूरी पर बांधी गांव में अवैध तरीके से कई आरा मिल संचालित हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | June 1, 2024 12:20 AM

झारखंडधाम

. जमुआ वन प्रक्षेत्र में इन दिनों धड़ल्ले से अवैध आरा मिल का संचालन हो रहा है. खोरीमहुआ अनुमंडल से महज के छह किमी की दूरी पर बांधी गांव में अवैध तरीके से कई आरा मिल संचालित हैं. जमुआ व धनवार की सीमा पर बांधी गांव होने के कारण पुलिस व वन विभाग का इस ओर ध्यान नहीं है. सीमावर्ती इलाका होने के कारण लकड़ी माफिया कभी इस क्षेत्र से उस क्षेत्र में लकड़ी लदा वाहन इंट्री कर छापेमारी से बच जाते हैं. सबसे बड़ी बात है कि छापेमारी की सूचना पूर्व में मिल जाने से आरा मिल संचालक तत्काल मशीन उखाड़ कर सुरक्षित रख लेते हैं. इस संबंध में रेंजर सुरेश रजक ने बताया कि पूर्व में अवैध आरा मिल के खिलाफ कार्रवाई की गयी थी. यदि, कहीं चोरी-छिपे आरा मिल का संचालन हो रहा है तो जल्द ही छापेमारी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version