Giridih News :2024 में सड़क हादसों ने ली 20 की जान, ज्यादातर युवा
Giridih News :बगोदर थाना क्षेत्र में वर्ष 2024 में 50 से अधिक सड़क हादसे हुए, जिनमें जान गंवानेवालों में अधिक युवा रहे. 50 से अधिक हुए हादसों में कुल 20 लोगों ने अपनी जान गंवाई.
भारी पड़ती रफ्तार. रफ और फास्ट ड्राइविंग के साथ सड़कों की दुर्दशा बनी आफत
बगोदर थाना क्षेत्र में वर्ष 2024 में 50 से अधिक सड़क हादसे हुए, जिनमें जान गंवानेवालों में अधिक युवा रहे. 50 से अधिक हुए हादसों में कुल 20 लोगों ने अपनी जान गंवाई. इनमें अधिकांश हादसे जीटी रोड के आसपास हुए. साल के पहले माह में ही चार लोग हादसों की बलि चढ़े.पहले महीने में ही हादसों ने ली चार की बलि
साल 2024 की शुरुआत के 16 जनवरी ही को संतुरपी में एक बड़ी सड़क दुर्घटना हुई जिसमें दो युवाओं की मौत हो गयी. मृतक युवक दोनों दोंदलो के रहने वाले थे. 20 जनवरी को बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर-सरिया रोड में हुए सड़क दुर्घटना में थाना क्षेत्र के नावाडीह के सुरेंद्र महतो उर्फ सुंदर महतो (58) बुजुर्ग की मौत हो गयी. वहीं 28 जनवरी को बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला जीटी रोड के समीप 28 जनवरी को हुई सड़क दुर्घटना में लुकईया के युवक प्रमोद कुमार महतो (25 ) की मौत हो गयी. वहीं सात फरवरी को बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औरा चौक के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गयी. बुजुर्ग महिला जीटी रोड पार कर रही थी. तभी बगोदर से डुमरी जा रही एक मालवाहक पिकअप भेन ने महिला को चपेट में ले लिया जिससे महिला की मौके पर मौत हो गयी. महिला बुंदिया देवी (65) औरा पंचायत के बखरी टोला की रहने वाली थी. 23 फरवरी को प्रखंड मुख्यालय के समीप जीटी रोड पर हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक बगोदर थाना क्षेत्र के जरमुन्ने निवासी मनोज कुमार रजक (35 वर्ष) पिता रामू रजक था. बताया जाता कि मृतक मुंबई से होली मनाने घर बगोदर आया था. 24 अप्रैल को बगोदर थाना क्षेत्र के जमुनिया मोड़ के समीप एक पेड़ से जा टकरायी जिससे कार दुर्घटनाग्रस्त होकर सीधे खेत में गिरी. वहीं कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. घायलों को इलाज के लिए बगोदर ट्रामा सेंटर लाया गया जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गयी. तीन मई को बगोदर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड के कृषि फार्म के पास हुए सड़क दुर्घटना में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. बेलदारी टोला के रीतलाल साव ( 65) सुबह में शौच कर वापस अपने घर जाने के लिए सड़क पार कर रहा था. तभी पिकअप वाहन ने उक्त बुजुर्ग को अपने चपेट में ले लिया. 14 मई को बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड अटका में हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना के दौरान युवक का सर ट्रक के पहिये के नीचे आ गया. इससे युवक की मौत मौके पर ही हो गयी.अधिकांश घटना जीटी रोड पर
11 जून को बगोदर थाना क्षेत्र बगोदर-सरिया रोड में हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. घटना साढ़े आठ बजे की है. घटना के बाबत दोंदलो निवासी लूटन महतो (60) सड़क पार कर रहे थे. तभी एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उक्त व्यक्ति की मौत हो गयी. तीन जुलाई को बगोदर थाना के माहुरी गांव के दो मजदूर एक घर की ढलाई का काम खत्म कर देर रात साढ़े दस बजे स्कूटी से अपना घर माहुरी सर्विस रोड होते हुए जा रहा था. तभी सामने से आ रही एक अज्ञात वाहन की चपेट में आकर स्कूटी इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गयी. 16 अगस्त को बगोदर-सरिया रोड के कोसी मोड़ में हुए सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान रांची में देर रात मौत हो गयी. 19 अगस्त को बगोदर थाना क्षेत्र के जीटी रोड औरा मोड़ में एक ही परिवार के सड़क पार कर रहे चार सदस्यों को कंटेनर ने कुचल दिया जिससे 55 वर्षीय एक महिला की मौत हो गयी. बरकट्ठा थाना क्षेत्र के कोनहरा खुर्द गांव में हुए सड़क दुर्घटना में धरगुल्ली के दो लोगों की मौत हो गयी. बाइक सवार धरगुल्ली निवासी अमरनाथ सिंह, वीरेंद्र बक्श राय (50) शामिल थे. छह सितंबर को बगोदर-हजारीबाग रोड में हुए सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बगोदर- हजारीबाग रोड़ के ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल के समीप एक पैदल चल रहे व्यक्ति को एक अज्ञात वाहन ने कुचल दिया जिससे व्यक्ति की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. आठ दिसंबर को बगोदर-सरिया रोड के कंरबा मोड़ पर हुए सड़क दुर्घटना में करंबा के मनोज साव की मौत हो गयी. नौ दिसंबर को बगोदर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड कांदूटोला के समीप हुए सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी है जो तरानारी गांव के किशोर साव था. 14 दिसम्बर को बगोदर थाना क्षेत्र के हेसला कब्रिस्तान के पास एक अज्ञात वाहन के चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गयी. मृतक युवक ललन साव (32) वर्ष था बगोदर थाना क्षेत्र के बेको पूर्वी पंचायत के सुंदरुटांड़ का रहने वाला था. बगोदर थाना क्षेत्र के पुरानी जीटी रोड शिवाला के समीप शनिवार को दो बाइक की हुई टक्कर में बाइक पर सवार एक महिला की मौत हो गयी. मृतक महिला को चमेली देवी थी.(कुमार गौरव, बगोदर)
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है