Giridih News: अबुआ आवास योजना में लक्ष्य के अनुपात 69.56 प्रतिशत को ही मिली स्वीकृति

वित्तीय वर्ष 2024-25 में गिरिडीह जिले में कुल 38 हजार 530 अबुआ आवास योजना का लक्ष्य निर्धारित है. हालांकि, अभी तक 24 हजार 602 की ही स्वीकृति मिली है. इस तरह अभी तक जिले में लक्ष्य के अनुपात 69.56 प्रतिशत अबुआ आवास की स्वीकृति हुई है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 20, 2024 12:35 AM
an image

वित्तीय वर्ष 2024-25 में गिरिडीह जिले में कुल 38 हजार 530 अबुआ आवास योजना का लक्ष्य निर्धारित है. हालांकि, अभी तक 24 हजार 602 की ही स्वीकृति मिली है. इस तरह अभी तक जिले में लक्ष्य के अनुपात 69.56 प्रतिशत अबुआ आवास की स्वीकृति हुई है. अबुआ आवास के लिए अभी तक 33 हजार 124 का रजिस्ट्रेशन हुआ है. हालांकि, स्वीकृति 24 हजार 602 को ही मिली है. जिसमें से 8151 लाभुकों के खाते में पहली किश्त की राशि भी भेजी जा चुकी है. राशि के आवंटन के साथ ही लाभुक वास निर्माण में जुट गये हैं. बता दें कि प्रथम किश्त की राशि से डीपीसी तक कार्य के उपरांत जियो टैग के आधार पर दूसरी किश्त व लिंटन तक कार्य के बाद तीसरी किश्त आवंटित होता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version