Giridih News :सीआरपीएफ ने ग्रामीणों के बीच सामग्री
सीआरपीएफ ई/154 बटालियन ने बुधवार को खुखरा थाना क्षेत्र के बासोटांड़ में सिविक एक्शन प्रोग्राम किया. इस दौरान सामग्री बांटी गयी.
सीआरपीएफ ई/154 बटालियन ने बुधवार को खुखरा थाना क्षेत्र के बासोटांड़ में सिविक एक्शन प्रोग्राम किया. सीआरपीएफ 154 बटालियन के द्वितीय कमान अधिकारी राजेश कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान बासोटांड़, मंझलीडीह, बखराबारी सहित अन्य गांवों के लोगों के बीच घरेलू, खेलकूद व शिक्षण सामग्री का वितरण किया गया. राजेश कुमार सिंह ने कहा कि सीआरपीएफ आपकी सेवा में हमेशा तैयार है. किसी भी तरह की जरूरत हो, तो बेझिझक संपर्क करें. सीआरपीएफ समय-समय पर आपलोगों के बीच ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है