10 लोगों का स्वाब ले किया आइसोलेट, 508 होम क्वारंटाइन

गिरिडीह : धनवार प्रखंड अंतर्गत बोदगा पंचायत के जहनाडीह गांव में कोरोना संक्रमण की सूचना पर गांव को सील करने के बाद पूरे गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है. अधिकारियों की टीम ने गांव पहुंच पीड़ित युवक के परिजनों से पूछताछ की और पता लगाया कि युवक का संपर्क किन-किन लोगों से हुआ था. […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 12, 2020 12:52 AM

गिरिडीह : धनवार प्रखंड अंतर्गत बोदगा पंचायत के जहनाडीह गांव में कोरोना संक्रमण की सूचना पर गांव को सील करने के बाद पूरे गांव को सेनेटाइज किया जा रहा है. अधिकारियों की टीम ने गांव पहुंच पीड़ित युवक के परिजनों से पूछताछ की और पता लगाया कि युवक का संपर्क किन-किन लोगों से हुआ था. नोडल पदाधिकारी डाॅ सिद्धार्थ सन्याल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से पीड़ित युवक के संपर्क में आये 14 लोगों को ट्रेस किया गया है. इनमें दस लोगों का स्वाब लिया गया है. इन्हें शहर के मीर होटल में आइसोलेट किया गया है, जबकि शेष चार को क्वारंटाइन सेंटर में रहने का निर्देश दिया गया है. रविवार को भी और लोगों का स्वाब जांच के लिए लाया जाएगा. जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की पांच टीम गांव के आवास का सर्वे किया. पांचों टीम को 50-50 आवास सर्वे का लक्ष्य दिया गया है पर शनिवार को गांव के 82 आवास का सर्वे किया गया है.

गांव के सर्वे के बाद 508 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. जानकारी के अनुसार गांव में करीब 100 परिवार हैं, जिनकी आबादी करीब एक हजार बतायी जा रही है.आज भी जाएगी टीम: सीएससिविल सर्जन डाॅ अवधेश कुमार सिन्हा ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम रविवार को भी गांव का सर्वे करेगी और जितने भी लोग होंगे उन्हें होम क्वांरटाइन में भेजा जाएगा. उन्होंने बताया कि संक्रमण की सूचना के बाद गांव व परिजन के कुल 10 लोगों का स्वाब जांच के लिए रिम्स रांची भेजा जा रहा है. बताया कि रविवार को भी कुछ लोगो का स्वाब लाया जाएगा. उन्होंने बताया कि गांव के 82 आवासों का सर्वे किया गया है, जिसमें 508 लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है. क्वारंटाइन केंद्र पहुंचे डीसी व एसपीमीर होटल में आइसोलेट किये गये 1्र0 लोगों की व्यवस्था देखने खुद डीसी राहुल कुमार सिन्हा व एसपी सुरेन्द्र कुमार झा होटल पहुंचे. डीसी व एसपी ने मीर होटल पहुंच वहां की व्यवस्था का जायजा लिया. डीसी ने सिविल सर्जन को आवश्यक निर्देश दिया और कहा कि आइसोलेट किये गये सभी लोगों की अच्छी तरह से देखभाल की जाये.

Next Article

Exit mobile version