देवरी में महिला की हत्या, ससुराल वाले घर छोड़कर फरार

देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवपहाड़ी गांव में गुरुवार की अलसुबह एक महिला का शव उसके घर में बेड के बगल में जमीन पर पड़ा मिला. मृतका पार्वती देवी (32) पति दिलीप साव की गर्दन पर फंदे व शरीर पर चोट के निशान मिले हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 11:08 PM

देवरी थाना क्षेत्र अंतर्गत देवपहाड़ी गांव में गुरुवार की अलसुबह एक महिला का शव उसके घर में बेड के बगल में जमीन पर पड़ा मिला. मृतका पार्वती देवी (32) पति दिलीप साव की गर्दन पर फंदे व शरीर पर चोट के निशान मिले हैं. ऐसे में आशंका जतायी जा रही है कि पार्वती की हत्या की गयी है. सूचना पर बेटी की ससुराल पहुंचे मायके वालों ने पति सहित ससुराल के सदस्यों पर पार्वती की हत्या करने का आरोप लगाकर हंगामा किया. सूचना पर देवरी पुलिस वहां पहुंची और हंगामा कर रहे परिजनों को शांत करवाया. पार्वती देवी की मौत के बाद उसके पति दिलीप साव सहित अन्य लोग घर में ताला बंद कर फरार हो गये. महिला को पांच बच्चे हैं. पांचों छोटे हैं. देवरी थाना के एसआइ आरपी सिंह ने शव का पंचनामा तैयार कर उसे अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेज दिया है.

2010 में पति पर दर्ज कराया था दहेज प्रताड़ना का केस

जमुआ प्रखंड के बाघमारा निवासी मां भगिया देवी, भाई उमेश साव व खेमन साव ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2008 में पार्वती की शादी दिलीप साव के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दिलीप व घर के अन्य सदस्य सोने की सिकड़ी व मोटरसाइकिल दहेज में मांगने लगे थे. इसको लेकर जनवरी 2010 में दिलीप साव समेत अन्य लोगों पर देवरी थाना में कांड संख्या 7/10 के तहत दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज करवाया गया था. वर्ष 2017 में प्रतिमाह पारिवारिक मेंटनेंस खर्च देने की सहमति के बाद आपसी सुलहनामा किया गया था. सुलहनामा होते ही दिलीप समेत अन्य लोग उसे और प्रताड़ित करने लगे. आरोप है कि अंततः बुधवार की रात पति समेत ससुराल के अन्य लोगों ने पार्वती की हत्या कर दी. देवरी थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू ने बताया कि घटना की सूचना पर शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए गिरिडीह भेज दिया गया है. अभी तक किसी ने शिकायत नहीं की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version