प्रशसन के आपदा राहत कोष में दान देने का तांता
कोरोना वायरस से देश में फैली (वैश्विक महामारी) के बढते प्रकोप के रोकथाम एवं इससे पीडित तथा लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन के आपदा राहत कोष में दान देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया है.
गिरिडीह : कोरोना वायरस से देश में फैली (वैश्विक महामारी) के बढते प्रकोप के रोकथाम एवं इससे पीडित तथा लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को राहत दिलाने के लिए जिला प्रशासन के आपदा राहत कोष में दान देने वालों का तांता लगना शुरू हो गया है. गिरिडीह जिले के कई कंपनियों व सामाजसेवियों के द्वारा जिला प्रशासन के आपदा राहत कोष में दान देना शुरू कर दिया है. सोमवार को निरंजन कंस्ट्रक्शन के निदेशक निरंजन राय ने अब-तक सबसे अधिक पांच लाख 51 हजार रुपये दान दिये हैं.
इसके अतिरिक्त कार्बन रिसोर्स कंपनी की ओर से दो लाख रुपये, डॉ अमित गौड़ ने एक लाख, पारसनाथ इंटरप्राइजेज की ओर से 25 हजार, झारखंड माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से 31 हजार रुपये, भाजपा नेता स इंजीनियर विनय कुमार सिंह ने 25 हजार रुपये की सहायता राशि जिला प्रशासन के राहत कोष में दी है. इस बाबत उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने बताया कि जिला प्रशासन के राहत कोष में कई लोगों ने सहायता राशि दी है. बताया कि गिरिडीह जिले के लोगों से अपील है कि अगर वे भी सहायता राशि प्रदान करना चाहते हैं तो जिला प्रशासन के राहत आपदा कोष के खाते में राशि ऑनलाइन ट्रांसर्फर कर सकते है. या फिर जिन्हें चेक या ड्राफ्ट के माध्यम से सहायता करना चाहते हैं तो कर सकते हैं. जिला आपदा राहत कोष गिरिडीह A/C N. 50100346041187IFSC CODE : HDFC0000760Bank: HDFC, Giridih