कोरोना को डाउन करने को लॉकडाउन का पालन जरूरी

गिरिडीह : कोरोना जनित वैश्विक आपदा के प्रभाव को कम करने व संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में लॉकडाउन के अनुपालन व सोशल डिस्टेंसिंग के निर्वाह का स्वस्थ व सकारात्मक प्रभाव देख शासन से लेकर सामाजिक संगठनों तक की पहल रंग लाने लगी है. सरकार और जिला प्रशासन से लेकर सामाजिक व राजनीतिक संगठन लगातार […]

By Prabhat Khabar News Desk | April 15, 2020 6:15 AM

गिरिडीह : कोरोना जनित वैश्विक आपदा के प्रभाव को कम करने व संक्रमण की कड़ी को तोड़ने में लॉकडाउन के अनुपालन व सोशल डिस्टेंसिंग के निर्वाह का स्वस्थ व सकारात्मक प्रभाव देख शासन से लेकर सामाजिक संगठनों तक की पहल रंग लाने लगी है. सरकार और जिला प्रशासन से लेकर सामाजिक व राजनीतिक संगठन लगातार लोगों से लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंसिंग के अनुपालन की अपील कर रहे हैं. लोगों से अपील की जा रही है कि वे घरों में रहेंगे तो घर भी रहेगा. सभी को सावधानी पूर्वक प्रशासनिक निर्देशों व डॉक्टरों के सुझावों का पालन करना चाहिए.

इसी आलोक में पेश है प्रबुद्ध नागरिकों की राय :

घर पर रहें, शासन का सहयोग करें कोरोना वायरस से बचाव के लिए लॉकडाउन का सख्ती से अनुपालन की जरूरत है. कोई जरूरी काम न हो तो घर से बाहर नहीं निकलें. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें और आसपास के लोगों को भी इसके लिए जागरूक करें. कोरोना वायरस को हराने के लिए लॉकडाउन का ही उपाय अपनाएं.

-सुधा सिन्हा, गिरिडीह

कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर सभी को सतर्क रहने की जरूरत है. सभी अपने-अपने स्तर से सावधानी बरतें और लॉकडाउन का पालन करें. घर पर रहें और सुरक्षित रहें. लोगों के लिए सोशल डिस्टेंसिंग का निर्वाह करने की जरूरत है. सभी को कोरोना के खिलाफ मिलकर लड़नी है.

-संगीता सिन्हा, गिरिडीह

कोरोना वायरस जनित महामारी में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग सर्वाधिक कारगर उपाय है. लोगों को अपने घरों में रहना चाहिए. संकट की इस घड़ी में घर में रहना अपनी सुरक्षा के साथ देश की भी मदद करना है. नियमित रूप से हाथ धोना व मास्क लगाना जरूरी है. प्रशासन व डॉक्टरों के निर्देश का सख्ती से पालन करें.

-डॉ. पूनम कुमारी, गिरिडीह

कोरोना वायरस जैसी वैश्विक महामारी लगातार बढ़ती जा रही है. इससे बचने के लिए सभी को लॉकडाउन का सख्ती से पालन करने की जरूरत है. बेवजह किसी को भी अपने घरों से बाहर नहीं निकलना चाहिए. लोग जरूरी काम से ही बाहर निकलें और तत्काल वापस आ जाएं. सभी को सतर्क रहने की जरूरत है.

-कविता कपिस्वे, गिरिडीह

राज्य में कोरोना वायरस का संक्रमण निरंतर बढ़ता जा रहा है. ऐसे में लॉकडाउन ही सुरक्षा का कवच है. इसका सभी के पालन करने की जरूरत है. ग्रामीण इलाकों में लोगों में इसके प्रति जागरूकता जरूरी है ताकि कहीं भीड़ लगे तो लोगों से सोशल डिस्टेसिंग की में जानकारी दें और अनुपालन कराएं.

-मीना गुप्ता, गिरिडीह

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर सरकार और प्रशासन ने लॉकडाउन का निर्देश जारी किया है. इसका अनुपालन भी किया जा रहा है. कुछ इलाकों में लोग जागरूकता के अभाव में इसकी अनदेखी कर रहे हैं. यह अनदेखी खतरनाक साबित हो सकती है. लॉकडाउन में सोशल डिस्टेसिंग का ख्याल रखना जरूरी है.

-सलोनी, छात्रा, गिरिडीह

Next Article

Exit mobile version