17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Giridih News:सात दिवसीय दुर्गा पूजा मेला का उद्घाटन किया

Giridih News:खोरीमहुआ एसडीओ अनिमेष रंजन व एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को डोरंडा के शिव दुर्गा न्यास द्वारा आयोजित मेले का उद्घाटन किया. अधिकारियों ने नियम के अनुकूल मेला आयोजन का निर्देश दिया.

खोरीमहुआ एसडीओ अनिमेष रंजन व एसडीपीओ राजेंद्र प्रसाद ने गुरुवार को डोरंडा के शिव दुर्गा न्यास द्वारा आयोजित मेले का उद्घाटन किया. अधिकारियों ने नियम के अनुकूल मेला आयोजन का निर्देश दिया. कहा कि सरकार ने डीजे पर प्रतिबंध लगाया गया है, जिसका उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जायेगी. बताया कि क्षेत्र के सभी पूजा पंडालों के आयोजकों को निर्देश दिया गया है की वे मेला में पूर्ण रूप से रोशनी, शौचालय, पेयजल तथा सीसीटीवी कैमरे लगायें, जिससे किसी भी अप्रिय घटना से निजात पायी जा सके. अधिकारियों ने क्षेत्रवासियों से शांति और सांप्रदायिक सौहार्द्र बनाये रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की. कहा कि प्रशासन सक्रिय है. किसी भी तरह की घटना होने पर स्थानीय प्रशासन को सूचना दें. मौके पर राजू पांडेय, सुबोध राय, रामविलास सिंह, रामदेव सिंह, रंजीत राय, बालमुकुंद, मनोज मोदी, सुनील मोदी आदि मौजूद थे.

धार्मिक अनुष्ठान से भक्तिमय हुआ माहौल

देवरी प्रखंड क्षेत्र के 16 गांवों में धार्मिक अनुष्ठान के साथ माहौल भक्तिमय बना हुआ है. किसगो, मानिकबाद, बैरिया टिकैत टोला, बैरिया ठाकुर टोला, खसलोडीह, रानीडीह, ढेंगाडीह, घोरंजी, सिकरुडीह, चौकी, देवरी, तेतरिया, फतेहपुर, मनकडीहा, सवईटांड़ स्थित दुर्गा मंदिरों में मां की प्रतिमा स्थापित कर पूजा-अर्चना की जा रही है. लोग श्रद्धाभाव से मां दुर्गा कीआराधना कर रहे हैं. महाष्टमी के अवसर पर गुरुवार को पूजा को लेकर भीड़ उमड़ पड़ी. सुबह से शाम तक श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें