Giridih News :गिरिडीह कॉलेज में क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन
Giridih News :विभावि हजारीबाग इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार को गिरिडीह कॉलेज के क्रिकेट मैदान में किया गया. टूर्नामेंट 19 जनवरी तक चलेगा.
विभावि हजारीबाग इंटर कॉलेज क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन शुक्रवार को गिरिडीह कॉलेज के क्रिकेट मैदान में किया गया. 19 जनवरी तक चलनेवाले इस टूर्नामेंट में विश्वविद्यालय की आठ कॉलेजों गिरिडीह कॉलेज, सरिया कॉलेज, संत कोलंबा कॉलेज हजारीबाग, अन्नदा कॉलेज हजारीबाग, पीजी एथलीट क्लब विभावि, झारखंड कॉलेज डुमरी की टीमों ने भाग लिया.
आठ टीमें ले रहीं भाग
इसमें पहला मैच गिरिडीह कॉलेज और सरिया कॉलेज के बीच हुआ. गिरिडीह कॉलेज ने निर्धारित बीस ओवर में 203 विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य को प्राप्त करने में सरिया कॉलेज की टीम विफल रही और पूरी टीम 44 रन पर आउट हो गयी. इसी टूर्नामेंट का दूसरा मैच गिरिडीह स्टेडियम में अन्नदा कॉलेज और जे जे कालेज तिलैया के बीच खेला गया. अन्नदा कॉलेज ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 159 रन बनाए. लक्ष्य को प्राप्त करने हेतु जे जे कालेज ने लक्ष्य से सिर्फ 5 रन बाकी रहा. तीसरा मैच पीजी एथेलीट क्लब और झारखंड कॉलेज डुमरी के बीच खेला गया. इसमें पीजी एथलीट क्लब ने 145 रन से जीत हासिल की. मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि विश्वविद्यालय के डीएसडब्ल्यू विकास कुमार ने किया.इनकी थी उपस्थिति
बतौर सम्मानित अतिथि डॉ विनोद रंजन, लंगटा बाबा स्टील के डायरेक्टर सूरज गुप्ता, संजय सिंह थे. कॉलेज के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार ने डॉ विकास कुमार को पुष्प गुच्छ एवं मोमेंटों देकर सम्मानित किया. मौके पर डॉ सतीश, डॉ बलभद्र, प्रो ओंकार, डॉ जी समदानी, डॉ प्रभात कृष्ण, रंधीर वर्मा समेत कॉलेज के सभी शिक्षक और शिक्षकेतर कर्मचारी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है