तीन करोड़ की लागत से निर्मित इंडोर स्टेडियम का उदघाटन
गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने संयुक्त रूप से गिरिडीह शहरी क्षेत्र में झारखंड सरकार पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य मद से निर्मित इंडोर स्टेडियम का उदघाटन किया.
गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने संयुक्त रूप से गिरिडीह शहरी क्षेत्र में झारखंड सरकार पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद व युवा कार्य मद से निर्मित इंडोर स्टेडियम का उदघाटन किया. इस मौके पर एनआरईपी के अधिकारी व झामुमो के कई नेता मौजूद थे. इंडोर स्टेडियम का निर्माण तीन करोड़ पांच लाख की राशि से कराया गया है. इसकी कार्य एजेंसी एनआरईपी है. इस दौरान गांडेय विधायक कल्पना मुर्मू सोरेन ने कहा कि गिरिडीह शहरी क्षेत्र में दो इंडोर स्टेडियम का लाभ बैडमिंटन खेलने वाले खिलाड़ियों को मिलेगा. यहां पर प्रतियोगिता में शामिल बच्चों से मिलकर काफी अच्छा लगा. सभी प्रतिभागी काफी उत्साहित हैं. उन्होंने कहा कि झारखंड हमेशा खेल में अव्वल रहा है. उन्होंने कहा कि बैडमिंटन में भी यहां के बच्चें आगे आ रहे हैं. यह काफी खुशी की बात है. उन्होंने खिलाड़ियों से इंडोर स्टेडियम का लाभ लेने का आह्वान किया. कहा कि बैडमिंटन खेल के क्षेत्र में जो बच्चे अपना भविष्य बनाना चाहते हैं, उनके साथ राज्य सरकार खड़ी है. इसी कड़ी में उन्होंने प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों से मुलाकात की और उनका हौसला बढ़ाया. मौके पर झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, अजीत कुमार पप्पू, रॉकी सिंह, रूपेश रजक आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है