Giridih News :इनरव्हील क्लब के पेपर मेकिंग सेंटर का उद्घाटन
Giridih News :इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह पर्ल्स द्वारा पनाह का दूसरा सेंटर बुधवार को खोला गया. उद्घाटन क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय ने किया.
इनरव्हील क्लब ऑफ गिरिडीह पर्ल्स द्वारा पनाह का दूसरा सेंटर बुधवार को खोला गया. उद्घाटन क्लब की फाउंडर पीडीसी पूनम सहाय ने किया. इस सेंटर में पेपर प्लेट मेकिंग मशीन लगायी गयी है. यह नयी पहल छोटे गांव की महिलाओं को सक्षम बनाने के लिए की गयी है. कहा गया कि स्थायी प्रथाओं को बढ़ावा देने के लिए यह सेंटर एक पारिस्थितिकीय दृष्टिकोण प्रदान करती है. यह प्लास्टिक और स्टायरोफोम प्लेटों के लिए एक इको-फ्रेंडली विकल्प है. पेपर प्लेट बनाने की मशीन स्थानीय रोजगार का अवसर पैदा कोगी. उद्घाटन के बाद मशीन संचालन प्रक्रिया का प्रदर्शन किया गया. पूनम सहाय ने महिलाओं से कहा कि पेपर प्लेट बनाने में वह उन्हें पूरा सहयोग और मार्केटिंग करवायेंगी. सेंटर क्लब मेंबर नमिता वर्मा के घर में खोला गया है. क्लब की प्रेसिडेंट सृष्टि सोनम और एक्जीक्यूटिव मेंबर प्रीति भास्कर ने लोगों को बताया कि पेपर प्लेट बनाकर महिलाएं अपने पैरों पर खड़ी हो सकती हैं. क्लब की सदस्यों ने आश्वासन दिया है कि वह इस सेंटर को चलाने के लिए जरूरी सभी चीजों का ध्यान रखेंगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है