Giridih News:गिरिडीह के भाजपा प्रत्याशी के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन

Giridih News:छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सोमवार को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी के प्रधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 21, 2024 11:16 PM
an image

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सोमवार को गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी निर्भय कुमार शाहाबादी के स्वर्ण कॉम्पलेक्स स्थित प्रधान चुनाव कार्यालय का उदघाटन किया. पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि यह चुनाव झारखंड की दशा और दिशा तय करेगी. डबल इंजन की सरकार का लाभ प्रदेश की आम जनता को मिल सके, इसके लिए झारखंड में भाजपा की सरकार बनानी है. आज यह संकल्प यहां से लेकर जायें कि 20 नवंबर को अपने साथ साथ पूरे परिवार और मोहल्ला, टोला, बस्ती का वोट भाजपा के पक्ष में जाये. निर्भय कुमार शाहाबादी ने कहा कि राज्य की वर्तमान सरकार ने जनता को ठगी है. युवाओं से किया वादा पूरा नहीं किया. कार्यकर्ताओं से हेमंत सरकार को इस चुनाव में उखाड़ फेंकने का आह्वान किया. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करना है, ताकि प्रदेश में विकास की गाड़ी एक फिर से पटरी पर दौड़ सके. जिला महामंत्री संदीप डंगेच, सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, सुभाषचंद्र सिन्हा, अनूप सिन्हा, प्रो विनिता कुमारी, मनोज सिंह, अजय सिंह, खिरोधर दास, राजेश गुप्ता, मोती लाल उपाध्याय, संगीता सेठ, शालिनी बैसखियार, नवीन सिन्हा, मिथुन चंद्रवंशी, प्रकाश दास, राजेश शर्मा, उत्तम लाला, रंजीत राय, दीपक स्वर्णकार आदि थे.

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री का सरिया में हुआ भव्य स्वागत

छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार शर्मा का सरिया में स्वागत किया गया. इस क्रम में पार्टी कार्यकर्ताओं के कोर कमेटी की एक बैठक भी आयोजित की. विजय शर्मा ने कार्यकर्ताओं को चुनाव संबंधी टिप्स दिए. मौके पर नागेंद्र महतो, अजय यादव, पवन कुमार पांडेय, सचिंद्र कुमार सिंह, बबलू मंडल, बाल गोविंद मंडल, देवनाथ राणा, राजेश पांडेय, मनोज सिंह, नकुल मंडल, सतीश मंडल, गोल्डन जायसवाल, राजू सिंह, सोनू सिंह, आशा राज, महेश मिश्रा, अमरनाथ सिंह, रामपति प्रसाद वर्मा आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version