छह सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल आज से
झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाईज फेडरेशन के आह्वान पर पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 23 अगस्त से गिरिडीह नगर निगम कार्यालय के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है.
झारखंड लोकल बॉडीज इम्पलाईज फेडरेशन के आह्वान पर पूर्व प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत 23 अगस्त से गिरिडीह नगर निगम कार्यालय के सभी कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे. इसे लेकर व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है. छह सूत्री मांगों के समर्थन में नगर निगम व निकाय के तमाम कर्मी हड़ताल करेंगे. इस दौरान कार्यालय का कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा. साथ ही साथ सफाई व टैंकर से जलापूर्ति कार्य बंद रहेगी. फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि निगम-निकाय में कार्यरत श्रमिक, दैनिक कर्मी व मानदेय कर्मी की सेवा नियमित करने, निकाय कर्मी के वेतन भुगतान के लिए सरकार अपने स्तर से शत प्रतिशत आवंटन देने, निकाय में सेवानिवृत होने वाले कर्मियों का तमाम सेवानिवृति लाभ का भुगतान सरकार अपने कोष से करने, निकाय निगम के उच्चतर पदों पर निकाय कर्मियों से ही प्रोन्नति प्रदान करने, आउटसोर्सिंग मजदूरों के मजदूरी का भुगतान सरकार अपने खजाने से सीधे कर भ्रष्टाचार समाप्त करने एवं जीवन बीमा का लाभ, चिकित्सा का लाभ राज्य सरकार प्रदान करने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने का फैसला लिया गया है. कहा कि प्रदेश स्तर पर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे. इसकी सफलता को लेकर गुरुवार को नगर निगम के यूनियन कक्ष में कर्मचारियों की एक बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से अनिश्चितकालीन हड़ताल को सफल बनाने का निर्णय लिया गया. मौके पर अध्यक्ष अंजीत चंद्रा, मृत्युंजय सिंह, सुरेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है