Giridih News: कुशमर्जा के ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू
Giridih News: सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल जल योजना का बगोदर प्रखंड की कुशमर्जा पंचायत के ग्रामीणों को लाभ नहीं मिल रहा है, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है. इसे लेकर ग्रामीणों ने सोमवार से प्रखंड कार्यालय के समीप अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है.
धरना का नेतृत्व पंचायत के मुखिया चिंतामणि महतो कर रहे हैं. मुखिया श्री महतो ने कहा कि तीन जनवरी को पंचायत में नल जल योजना में बरती गयी लापरवाही को लेकर एक दिवसीय धरना देते हुए इसकी जांच की मांग बीडीओ से की गयी थी. बीडीओ ने 15 दिनों का समय देते हुए जांच कर नल जल में सुधार की दिशा में पहल करने की बात कही थी. लेकिन, तय समय बीतने के बाद भी जांच नहीं की गयी है. कहा कि पंचायत में बरवाडीह में तालाब का जीर्णोद्धार किया जा रहा है. ऐसे में ग्रामीणों को पानी की समस्या हो रही है. योजना से पंचायत के कुशमर्जा, घोसको, बरवाडीह समेत अन्य गांव के लोगों को लाभ नहीं मिल रहा है. पंचायत में कहीं पर सिर्फ स्ट्रक्चर लगाया गया है, तो कहीं पर पाइपलाइन बिछाने का काम अधूरा पड़ा हुआ है. कहीं पर नल नहीं लगाया गया है, तो कहीं पर फाउंडेशन भी नहीं हुआ. कई जगहों पर बोरिंग भी नहीं हुई. कई जगहों पर नल भी टूटे हुए हैं. ॉइसे लेकर बगोदर- सरिया अनुमंडल पदाधिकारी को भी आवेदन देकर इस योजना को सही तरीके से धरातल पर उतार कर ग्रामीणों को शुद्ध जल देने की मांग की गयी है. यगि मांगें पूरी नहीं हुई तो धरना जारी रहेगा. धरना में नारायण दास, संजू कुमारी, सुनीता कुमारी, गुड़िया देवी, संजय कुमार, मनोज कुमार महतो, मनोज कुमार, विनोद कुमार, योगेंद्र साव, खुशबू खातून, चमेली देवी आदि बैठे हुए हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है