14.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जनता व सरकारी तंत्र मिलकर कार्य करे, तो और मजबूत होगा देश : डीसी

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर गुरूवार को शहर सहित जिले के सभी प्रखंडों में शहरी व ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह आजादी का जश्न मनाया गया. शहर के झंडा मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी.

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर गुरूवार को झंडा मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने ध्वजारोहण किया एवं राष्ट्रध्वज को सलामी दी. स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर गिरिडीह के झंडा मैदान में उपस्थित जिले के समस्त नागरिकों, न्यायिक, पुलिस व प्रशासनिक पदाधिकारी, विभिन्न कार्यालयों में कार्यरत पदाधिकारी/कर्मचारीगण, विद्यालय के छात्र-छात्राएं, मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्ति, जिला के सभी जनप्रतिनिधि को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीसी श्री लकड़ा ने कहा कि इस मंच से हम उन तमाम स्वतंत्रता सेनानियों को विनम्र श्रद्धांजली अर्पित करते हैं, जिनके प्राणों की आहूति से हमें अग्रेजों से आजादी मिली. साथ ही आजाद भारत के सपने को साकार करने के लिए हम उन महापुरूषों को हृदय से नमन करते हैं जिनके अथक संघर्ष एवं बलिदान से इस महान राष्ट्र का निर्माण हुआ है. आज भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र है. यहां 18 वर्ष से उपर के आयु के सभी नागरिकों को समान रूप से वोट देने का अधिकार है. आप सभी से अपील है कि सब लोग इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अपना बहुमूल्य योगदान दें.

डीसी ने कहा कि गिरिडीह की जिस पावन धरती पर हम सब मौजूद हैं, वह ज्ञान और तपस्या की धरती रही है. खनिजों से परिपूर्ण, वन क्षेत्रों से आच्छादित, यह धरती विश्व पटल पर अपनी एक अलग पहचान रखती है. आज इस महत्वपूर्ण दिवस पर समस्त जिलावासी व्यक्तिगत और सामुदायिक स्तर पर जलवायु परिवर्तन के दुष्प्रभावों का मुकाबला करने व सतत विकास के लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रण लेते हैं. हम अपने जीवनशैली व दिनचर्या में अच्छे उपायों और आदतों को अपनायें. लोकतंत्र इस दृढ़ विश्वास पर आधारित है कि आमजनों में असीम संभावनाएं निहित हैं. जब जनता और सरकारी तंत्र मिलकर कार्य करेगी तो लोकतंत्र और ज्यादा मजबूत बनेगा और देश विकसित होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीते कई वर्ष गिरिडीह जिला के लिए उपलब्धियों का वर्ष रहा है. गिरिडीह जिला प्रशासन, सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ, समाज के अंतिम पायदान तक पहुंचाने के लिए लगातार कार्य कर रहा है. डीसी ने कहा कि हमें पूरा विश्वास है कि शांति एवं एकता के माहौल में हम गिरिडीह के विकास को शिखर तक पहुंचाने का संयुक्त प्रयास करते रहेंगे.

परेड में शामिल सभी टुकडियों को किया गया सम्मानित

ध्वजारोहण समारोह के परेड में महिला पुलिस, डीएपी जवान के दो टुकड़ी, होम गार्ड, एनसीसी ( सीनियर), डीएभी सीसीएल. कार्मेल स्कूल. सुभाष पब्लिक स्कूल, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, गिरिडीह, सरजेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय, बीएनसाहा डीएवी पब्लिक स्कूल गिरिडीह विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. परेड में शामिल सभी टुकडियों को प्रशस्ति पत्र एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया. सर्वप्रथम डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने अपने आवासीय कार्यालय में ध्वजारोहण किया. तत्पश्चात झंडा मैदान और समाहरणालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया. इसके अलावे व्यवहार न्यायालय परिसर में जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज प्रसाद, पुलिस लाइन में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शर्मा, गिरिडीह अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ श्रीकांत यशवंत विस्पुते, नगर निगम में उप नगर आयुक्त विशालदीप खलको, सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ एसपी मिश्रा, अधिवक्ता संघ भवन में जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रकाश सहाय ने झंडोत्तोलन किया.

स्वतंत्रता दिवस पर एकजुटता पर बल

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा ने सचिव संजीव नाथ के आवासीय कार्यालय में झंडा फहराया. महासभा के अध्यक्ष विनय बक्शी ने चित्रांशों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें समाज के उत्थान के लिए एकजुटता दिखानी है और समाज के पिछड़े परिवारों को सामाजिक व आर्थिक स्तर पर आगे बढ़ाना है. सचिव संजीव नाथ ने कहा कि बहुत ही जल्द समाज के द्वारा राजेंद्र प्रसाद स्मृति भवन का कार्य शुरू किया जायेगा. इसके लिए हम सभी को सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है. मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद, सतीश कुंदन, रंजन सिन्हा, त्रिभुवन दयाल, ज्योतिष कुमार सिन्हा, राजीव सिन्हा, राजेश सिन्हा, सिंकु सिन्हा, चंदन सिन्हा, सिलधर प्रसाद, रंजय बरदियार, शिवेंद्र सिन्हा, संजीव रंजन सिन्हा, दीपक श्रीवास्तव सहित काफी संख्या में चित्रांश उपस्थित हुए.

गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस की धूम

गिरिडीह कोयलांचल क्षेत्र में धूमधाम के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. जीएम कार्यालय में जीएम बासब चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर पीओ एसके सिंह, कार्मिक प्रबंधक राजवर्धन, प्रशांत सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे. वहीं, झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के कार्यालय में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने तिरंगा फहराया. यूनियन अध्यक्ष हरगौरी साव छक्कू, सचिव तेजलाल मंडल, अर्जुन रवानी, दिलीप मंडल, जगत पासवान, अर्जुन कुमार, किशोर राम, ज्ञानी दास आदि थे. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन कार्यालय में प्रदीप दाराद ने झंडोत्तोलन किया. सचिव एनपी सिंह बुल्लू, दिलीप पासवान, मो. हाशिम, शिवशंकर सिंह, भीखलाल सुंडी, दया सिंह, सजीवन राम, पप्पू सिंह आदि मौजूद थे. लंकास्टर अस्पताल में डॉ परिमल सिन्हा ने तिरंगा फहराया. मौके पर सभी अस्पताल कर्मी मौजूद थे. इधर, महेशलुंडी पंचायत में मुखिया शिवनाथ साव व कबरीबाद माइंस में मैनेजर श्रवण कुमार ने तिरंगा फहराया.

स्वतंत्रता दिवस पर डीएवी सीसीएल में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन

डीएवी सीसीएल पब्लिक स्कूल गिरिडीह में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि गिरिडीह कोलियरी के महाप्रबंधक बासब चौधरी ने झंडोत्तोलन किया. विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने सभी अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ एवं पौधा देकर किया. विद्यालय के एनसीसी कैडेट ने सभी अतिथियों का सम्मान गार्ड ऑफ ऑनर दिया. अतिथियों ने करगिल शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. विद्यालय के प्राचार्य ओमप्रकाश गोयल ने विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारियों, बच्चों व अभिभावकों को शपथ दिलाई कि वे विद्यालय के अनुशासन, जिम्मेदारी व कार्य के प्रति अपने कर्तव्य का पूरी निष्ठा के साथ पालन करने की शपथ दिलाया. स्वागत भाषण देते हुए प्राचार्य ने डीएवी प्रबंधन के प्रधान पद्मश्री पूनम सूरी, निदेशक वीर सिंह सहित झारखंड जोन एच के सहायक क्षेत्रीय अधिकारी पी हाजरा, सीसीएल गिरिडीह के जीएम बासब चौधरी, परियोजना पदाधिकारी एसके सिंह व सीसीएल प्रबंधन को विद्यालय के विकास में योगदान व सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों ने देशभक्ति गीत से की. नन्हें-मुन्हे बच्चों ने अपने नृत्य से दर्शकों का मन मोह लिया. नाटक के माध्यम से अंग्रेजों के अत्याचार व शहीदों के बलिदान का दर्शाया. कार्यक्रम बीच विद्यालय के वैसे बच्चे जिन्होंने मेडिकल, इंजीनियरिंग तथा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर खेलों तथा दसवीं एवं बारहवीं के टॉपरों को जीएम, पीओ, प्राचार्य ने स्मृति चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. डिस्प्ले बोर्ड प्रतियोगिता व अन्य गतिविधियों में प्रथम एवं द्वितीय स्थान पर रहे हाउस को जीएम ने पुरस्कृत किया. इसमें विवेकानंद हाउस एवं दयानंद हाउस का दबदबा रहा. जीएम बासब चौधरी ने कहा कि विद्यालय की सारी जरूरत पूरा करने में सीसीएल प्रबंधन मदद करेगा. उन्होंने अभिभावकों व बच्चों से समय प्रबंधन व अनुशासन बनाये रखने के लिए विद्यालय का पूरा सहयोग करें, ताकि बच्चे अनुशासित होकर अपने लक्ष्य को हासिल कर सकें. उन्होंने इस भव्य आयोजन के लिए विद्यालय के प्राचार्य व कर्मियों की प्रशंसा की. संचालन शिक्षिका शबाना रब्बानी एवं काकोली शाह ने किया. एंकर की भूमिका छात्र पर्लिन व छात्रा माही महक ने निभाया. इस दौरान पौधरोपण किया गया.विशिष्ट अतिथि सुतापा चौधरी व पूनम गोयल मौजूद थीं.

स्कॉलर बीएड कॉलेज में उत्साह के साथ मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

स्कॉलर बीएड कॉलेज में स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया. मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह सलूजा ने झंडा फहराया. कॉलेज के निदेशक विकास खेतान, ध्रुव सोंथालिया, प्रमोद कुमार, जोरावर सिंह सलूजा, रूबी खेतान, विभा सोंथालिया भी मौजूद थे. प्राचार्या डॉ शालिनी खोवाला ने प्रशिक्षुओं को आशीर्वचन देते हुए उन्हें जिम्मेदारियों के प्रति जागरूक किया. घर, समाज व देश के प्रति अपने कर्तव्य को निष्ठापूर्वक निभाने के लिए प्रेरित किया. मुख्य अतिथि श्री सलूजा ने देश की उपलब्धि बताते हुए अपने कर्तव्य के लिए प्रतिबद्ध रहने के लिए उत्साहित किया. इस अवसर पर कॉलेज के प्रशिक्षुओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्ति किया.कार्यक्रम समन्वयन सहायक व्याख्याता डॉ सुधांशु शेखर जमैयार व आशीष राज के धन्यवादज्ञापन के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. मौके पर सहायक व्याख्याता हरदीप कौर, शिक्षकेतर कर्मी अजय रजक, मनीष जैन, जय किशोर शाही, सुशील आदि सक्रिय रहे.

राजनीतिक दलों के कार्यालय में फहराया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विभिन्न राजनीतिक दलों के कार्यालय में तिरंगा फहराया गया. झामुमो जिला कार्यालय में विधायक सुदिव्य कुमार सोनू व झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर अजीत कुमार पप्पू, दिलीप मंडल, प्रमिला मेहरा, मो. चांद रशीद, नूर अहमद अंसारी, अभय सिंह, राकेश रंजन समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर, भाजपा जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष महादेव दुबे ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चुन्नूकांत, विनय सिंह, मुकेश जालान, संदीप डंगेच, सुभाषचंद्र सिन्हा, कामेश्वर पासवान, सुनील पासवान, ओमप्रकाश राय, संजीत सिंह आदि मौजूद थे.

तिसरी : प्रखंड में धूमधाम से हुआ आयोजन

तिसरी प्रखंड कार्यालय में प्रखंड प्रमुख राजकुमार यादव ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर बीडीओ मनीष कुमार मौजूद थे. तिसरी थाना में थाना प्रभारी संजय नायक, विद्युत विभाग में एइ प्रदीप राय, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन शिखा देवी, अग्रवाला प्लस टू विद्यालय में प्रधानाध्यापक घनश्याम गोस्वामी, मॉडल स्कूल में प्रधानाध्यापक संतोष यादव, बीआरसी में बीइइओ रंजीत चौधरी, तिसरी पंचायत भवन में मुखिया किशोरी साव, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष सुनील शर्मा, तिसरी चौक पर रिंकू बर्नवाल आदि ने झंडोत्तोलन किया. कस्तूरबा विद्यालय के छात्राओं ने नृत्य व संगीत प्रस्तुत किया. नवयुवक समिति तिसरी ने गिरजा मैदान में प्रखंड स्तरीय खेलकूद का आयोजन किया गया. अतिथियों ने विजेताओं का पुरस्कृत किया. मौके पर मनोज यादव, पुलिस इंस्पेक्टर पास्कल टोप्पो, लक्ष्मण मोदी, रामचंद्र ठाकुर, उदय साव, किशुन यादव, कुणाल सिंह, कपिल यादव, उपेंद्र साव, मुकेश प्रजापति, अनिल सिन्हा, विकास गुप्ता आदि मौजूद थे.

गावां : जगह-जगह फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज

प्रखंड कार्यालय में प्रमुख ललीता देवी, गावां थाना परिसर में थाना प्रभारी महेशचंद्र, वन विभाग कार्यालय में रेंजर अनिल कुमार, बीआरसी कार्यालय में बीइइओ छक्कु लाल मुर्मू, सीएचसी में डॉ महेश्वरम, पंचायत सचिवालय गावां में मुखिया कन्हाय राम, पिहरा पूर्वी में आयशा परवीन, पिहरा पश्चिमी में अमित कुमार गुप्ता, पटना में अनीता देवी, बिरने में चंदन कुमार, मंझने में रूपाश्री सिंह, साहू समाज भवन पिहरा में उप मुखिया राजेश गुप्ता, प्लस टू उवि पिहरा में प्रधानाध्यापक गोविंद कुमार, गावां में ब्रजेश पांडेय सशिविमं पिहरा में प्रधानाचार्य वीके पांडेय व प्लस टू उवि बिष्णीटीकर में पूर्व विधायक राजकुमार यादव, भाजपा गावां मंडल में अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद, माल्डा मंडल में आनंदी प्रसाद यादव, झामुमो कार्यालय में अजय सिंह, कांग्रेस कार्यालय में रणधीर चौधरी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया.

बिरनी : धूमधाम से मना स्वतंत्रता दिवस

बिरनी प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख रामू बैठा, सीएचसी में डॉ ताजुद्दीन, थाना में थाना प्रभारी राजीव कुमार, बीआरसी में बीइओ अशोक कुमार, प्लस टू उवि पलोंजिया में श्यामदेव राय, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन बीणा बरणवाल, मॉडर्न पब्लिक आवासीय स्कूल भरकट्टा में गुड्डू, माउंट एगमाउंट पब्लिक स्कूल जरीडीह में स्कूल प्रबंधक रंजीत पांडेय, कोलंबिया आवासीय उवि चानो में स्कूल संचालक अशोक कुमार साव, इंपिरियल पब्लिक स्कूल बरहमसिया में नागेश्वर वर्मा, कपिलो पंचायत भवन में मुखिया मुकेश यादव, बंगराकला में सावित्री देवी, पेशम में रागिनी सिन्हा, पड़रिया में उप मुखिया किरण कुमारी, सिमराढाब में मुखिया दिलीप दास, बाल विकास उवि रूपायडीह में त्रिलोकी सिंह, नेहरू पब्लिक उवि कुबरी मोड़ में जिब्राइल अंसारी ने झंडोत्तोलन किया.

बेंगाबाद : झंडोत्तोलन के साथ हुआ सांस्कृतिक कार्यक्रम

बेंगाबाद के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडोत्तोलन किया गया. प्रखंड कार्यालय में प्रमुख मीना देवी, थाना में प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह, इंस्पेक्टर कार्यालय में इंस्पेक्टर ममता कुमारी, बीआरसी में बीइइओ सविता कुमारी, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डेन सुनीता सिंह, रेंज कार्यालय में फॉरेस्टर दिवाकर तांती, पशुपालन कार्यालय में प्रभारी ज्योति किरण कुजूर, केएन बक्शी बीएड कॉलेज में प्राचार्य अजीत सिंह, बेंगाबाद पंचायत सचिवालय में मुखिया प्रभा सिंह, तेलोनारी में प्रियंका कुमारी, छोटकी खरगडीहा में सुनीता देवी, मानजोरी में राजेश कुमार, चितमाडीह में देवेंद्र यादव, बदवारा में अनीता कुमारी, मधवाडीह में मो सदिक अंसारी, चपुआडीह में मो शमीम, भंडारीडीह में अनीता कुमारी, कांग्रेस कार्यालय में मोतीलाल शास्त्री, दीपिका आवास में पूर्व उप प्रमुख उपेंद्र कुमार ने झंडा फहराया. वहीं, ज्वाला विद्यालय सहित अन्य विद्यालयों व क्लबों में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

डुमरी : संस्थानों में कार्यक्रमों की रही धूम

एसडीएम कार्यालय में शहजाद परवेज, अवर निबंधन कार्यालय में निबंधन अधिकारी दीपिका कुमारी, इंस्पेक्टर ऑफिस में एसडीपीओ सुमित प्रसाद, प्रखंड सह अंचल कार्यालय में प्रमुख उषा देवी, डुमरी थाना में थाना प्रभारी प्रिनन, निमियाघाट थाना में थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह, पीसी डीएवी पब्लिक स्कूल हेठ नगर में प्राचार्य अशोक कुमार सिंह, पीएनडी जैन हाइस्कूल में सहायक सचिव व अधिवक्ता अशोक जैन, झारखंड कॉलेज में प्राचार्य प्रो. प्रमोद सिन्हा, पारसनाथ इंटर/डिग्री कॉलेज में प्रो सुनील सिंह, अधिवक्ता भवन में अध्यक्ष इंद्रजीत जायसवाल, रेफरल अस्पताल डुमरी में प्रभारी डॉ राजेश महतो, एसबीआई इसरी में शाखा प्रबंधक दीपक कुमार ने झंडा फहराया. पीसी डीएवी पब्लिक स्कूल हेठनगर में सांस्कृतिक कार्यक्रम व क्विज हुआ. क्विज मास्टर सागर सेनगुप्ता और मिंहाज सदफ थे. विजेता भाभा हाउस व उपविजेता रमन हाउस रहे. दोनों टीम को प्राचार्य ने पुरस्कृत किया.

राजधनवार : ग्रामीण क्षेत्र में शान से लहराया तिरंगा

स्वतंत्रता दिवस पर खोरीमहुआ अनुमंडल सहित धनवार प्रखंड क्षेत्र के सभी सरकारी-गैरसरकारी कार्यलयों, विद्यालयों, संस्थानों व राजनीतिक पार्टियों के कार्यालयों में हर्षोल्लास के साथ झंडा फहराया गया. अनुमंडल स्तरीय मुख्य कार्यक्रम धनवार पुनीत राय स्टेडियम में हुआ. यहां एसडीओ मनोज कुमार ने झंडा फहराया. इससे पहले एसडीओ व एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने परेड का निरीक्षण भी किया. परेड की कमांडिंग कर रहे रमेश उपाध्याय को प्रशस्ति पत्र व नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया. उद्घोषक बीपीओ दिलीप कुमार साहू व रवींद्रनाथ सिंह थे. मौके पर बीडीओ देवेंद्र कुमार दास, सीओ गुलजार अंजुम, प्रमुख गौतम सिंह, थाना प्रभारी नंदू पाल, उदय सिंह, सुबोध राय, जयप्रकाश साहा, विकेंद्र साव, बालेश्वर यादव आदि उपस्थित थे.

सरिया : सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने मन मोहा

सरिया प्रखंड क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया. विद्यालयों में दिन भर दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रही. नगर पंचायत कार्यालय सरिया में एसडीएम बिपिन कुमार दूबे, अनुमंडल पुलिस कार्यालय तथा बचपन प्ले स्कूल में एसडीपीओ धनंजय राम, प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख प्रीति कुमारी, सरिया कॉलेज व एसआरके डीएवी स्कूल में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, रेंज ऑफिस में वन क्षेत्र पदाधिकारी सुरेश राम, झंडा चौक में टेकलाल मंडल, एसबीआई में दीपक राज किंडो, सरिया थाना में थाना प्रभारी अरविंद कुमार सिंह, आरपीएफ हजारीबाग रोड में निरीक्षक प्रभारी अरुण राम, रेलवे स्टेशन में स्टेशन अधीक्षक एसएन भट्टाचार्य, बीआरसी में बीपीओ अक्षय कुमार प्रभाकरण, प्लस टू उवि सरिया में प्रधानाचार्य खुबलाल पंडित, बालिका उवि में गौतम मंडल, मवि सरिया बालक में भागवत दास, बालिका मवि में नरेश मंडल, मवि सरिया संस्कृत में संजय सिंह, उमवि चंद्रमारणी में गुड़िया कुमारी, उउवि केशवारी में तालेश्वर राम, संत मेरी पब्लिक स्कूल में बैजनाथ सिंह, संत जेवियर्स पब्लिक स्कूल तथा बगोडीह पंचायत मुख्यालय में धानेश्वर साव, उउवि नावाडीह में रमेश प्रसाद वर्मा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ विनय कुमार, देवकी हॉस्पिटल में डॉ राजेश सिंह, विवेकानंद मोड़ में रजनी कौर, नेताजी सुभाष चौक में मथुरा दुसाध, पंचायत सचिवालय कोयरीडीह में मुखिया बुधनी देवी, घुठिया पेसरा में संजय यादव, अमनारी में अजय यादव, केशवारी में आशादीप कुमारी, बंदखारो में हेमलाल महतो, चिचाकी में गीता देवी, उउवि उर्दू मोकामो में मो. एनामुल हक, ग्रामीण बैंक सरिया में अमरनाथ सचदेव, उप्रावि कोवड़िया टोला में शिवशंकर रूपांशु, उमवि करतवाटांड़ में शमीम अहमद, उमवि चिचाकी में ओमप्रकाश वर्मा ने झंडा फहराया. एसडीएम ने प्रखंड, अंचल व नगर पंचायत कर्मियों को उनके उत्कृष्ट कार्य पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया.

जमुआ : जगह-जगह मना स्वतंत्रता का जश्न

जमुआ प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख मिष्टू देवी, जेएसपीएलएस परिसर में बीडीओ कमलेन्द्र कुमार सिन्हा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ कुलदीप तिर्की, पेयजल स्वच्छता प्रमंडल में एसडीओ सुभाशीष दास, जमुआ थाना में थाना प्रभारी मणिकांत कुमार, क्रेस्ट केयर मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल जमुआ में प्रबंधक डॉ सुशील कुमार, दूबे नर्सिंग होम जमुआ में डॉ राजेश दूबे, लंगटा बाबा डिग्री कॉलेज में प्राचार्य प्रो कमल नयन सिंह. इम्पीरियल स्कूल ऑफ लर्निंग मघाखुर्द में प्राचार्य संजय कुमार. दुम्मा प्लस टू उच्च विद्यालय में प्राचार्य विनोद कुमार, संत अरविंदो कोनभेंट में निदेशक सुमन प्रियंक, मेढ़ो चपरखो में मुखिया मनोज पासवान, कारोडीह में मुखिया कुंती देवी, चुंगलो में मुखिया विकास कुमार मंडल, केएम पब्लिक उच्च विद्यालय रांगामाटी में प्राचार्य गोविंद प्रसाद वर्मा, सर्वोदय शिक्षालय कोदंबरी में प्राचार्य प्रदीप कुमार निराला, भाकपा माले कार्यालय में सचिव मनौवर हसन बंटी, जमुआ पार्टी कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष महशर ईमाम ने झंडोत्तोलन किया.

देवरी : झंडोत्तोलन कर एक-दूसरे को दी आजादी की बधाई

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को प्रखंड क्षेत्र में जगह-जगह झंडोतोलन किया गया. प्रखंड मुख्यालय में प्रमुख अनुपम देवी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी में डॉ सूरज कुमार, पशु चिकित्सा केंद्र में डॉ मनीषा, बीआरसी कार्यालय में बीइइओ नंदकिशोर प्रसाद, देवरी थाना में थाना प्रभारी सोनू कुमार साहू, भेलवाघाटी थाना में थाना प्रभारी ब्रजेश कुमार, गुनियाथर ओपी में ओपी प्रभारी श्रीकांत कुमार, चतरो एसएसबी कैम्प में सब इंस्पेक्टर आनंद सिंह, कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मनोज कुमार राय, भाकपा माले कार्यालय में प्रखंड सचिव रामकिशुन यादव, राजद कार्यालय में इम्तियाज अंसारी, भेलवाघाटी पंचायत भवन में मुखिया विकास कुमार, मानिकबाद में मुखिया महेश कुमार वर्मा, हरियाडीह में मुखिया बाबूमणि सिंह, चहाल में मुखिया समसुनियां खातून, हरला में मुखिया आशा देवी, सिकरुडीह में मुखिया फुलमंती देवी, जमडीहा में मुखिया अनीता वर्मा, बरववाद में मुखिया प्रसन्ना देवी, प्लस टू राम नाम उच्च विद्यालय रामपुर घोरंजी में प्रधानाध्यापक यमुना प्रसाद महतो, जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय चतरो में सचिव डॉ प्रफुल्ल कुमार सिंह, मध्य विद्यालय घोसे में प्रधानाध्यापक राकेश कुमार, उमवि सिकरुडीह में प्रधानाध्यापक पप्पू कुमार, केडी इंटरनेशनल स्कूल चतरो में सब इंस्पेक्टर आनंद सिंह के द्वारा झंडोतोलन किया गया.

बच्चों की प्रस्तुति से अभिभावक हुए मंत्रमुग्ध

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार को देवरी प्रखंड के जनार्दन सिंह उच्च विद्यालय चतरो, केडी इंटरनेशनल स्कूल चतरो, मध्य विद्यालय सिकरुडीह के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, भाषण, सामूहिक नृत्य समेत अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत कर अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

बगोदर : प्रखंड कार्यालय समेत स्कूलों में किया गया झंडोत्तोलन

बगोदर प्रखंड कार्यालय व संत पोल्स हाई स्कूल औरा में प्रमुख आशा राज, बगोदर थाना में थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी, घाघरा कॉलेज, खंभरा स्कूल, मोटर कामगार यूनियन में विधायक विनोद कुमार सिंह, भाजपा कार्यालय में पूर्व विधायक नागेंद्र महतो, मस्जिद रोड स्थित राजद पार्टी कार्यालय में प्रखंड अध्यक्ष मुस्तकीम अंसारी, डिवाइन पब्लिक स्कूल बेको में रेलवे इंजीनियर हरिशंकर साव, ज्ञानोदय पब्लिक स्कूल में संस्थापक विष्णु बिंद, मेक इंडिया स्कूल में निदेशक कलाम अंसारी, चेम्प्स प्ले स्कूल में निदेशक नंद किशोर प्रसाद सिंह, नेशनल हाई स्कूल में जिप सदस्या रीता देवी, बगोदर अस्पताल में चिकित्सा प्रभारी डॉ विनय कुमार, आदर्श क्लब बगोदर स्टेडियम में उदय प्रसाद गुप्ता, पशुपालन अस्पताल में डॉ जिआउल रहमान, दोंदलो पंचायत सचिवालय में मुखिया तुलसी महतो, हेसला पंचायत सचिवालय में मुखिया रामचंद्र यादव, खेतको पंचायत सचिवालय में मुखिया शालीग्राम प्रसाद, अटका पूर्वी पंचायत सचिवालय में मुखिया संतोष कुमार, दोंदलो पैक्स में समेत सभी पंचायत सचिवालयों में मुखिया ने झंडोत्तोलन किया. मौके पर गणेश कुमार, सबीर अंसारी, मो केफ, सलामती देवी, नारायण प्रसाद, सकुर अंसारी, सैराज अंसारी, मो राजू , शेखावत अंसारी, मो साम, असलम अंसारी, मो मोईनुद्दीन के द्वारा बगोदर मस्जिद रोड में झंडोत्तोलन किया गया.

खोरीमहुआ : झंडोत्तोलन कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

घोड़थंभा ओपी में ओपी प्रभारी विभूति देव, चिल्ड्रन पैराडाइज स्कूल, एलिट इंटरनेशनल स्कूल, कोलंबिया स्कूल, गुरुकुल शिक्षालय, प्लस टू वीरेंद्र अयन उच्च विद्यालय डोरंडा तथा अरखांगों, मध्य विद्यालय डोरंडा, सभी बैंक शाखाओं में संबंधित प्रधानाचार्य, शाखा प्रबंधक ने झंडोत्तोलन किया. सभी विद्यालयों में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया. मौके पर सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा, अभिमन्यु शर्मा, महेश सोनार, एसआई रामदास तिवारी, आरडी मुर्मू, एएसआई मुंशी यादव, नरेश यादव आदि थे.

गांडेय : प्रखंड मुख्यालय समेत जगह-जगह लहराया तिरंगा

गांडेय प्रखंड मुख्यालय समेत विभिन्न पंचायत सचिवालय, स्कूल व सरकारी गैर सरकारी संस्थानों में 78 वां स्वतंत्रता दिवस की धूम रही. इस दौरान प्रखंड कार्यालय में गांडेय प्रमुख राजकुमार पाठक ने झंडोत्तोलन किया. इसके उपरांत पंचायत भवन गांडेय में मुखिया अमृतलाल पाठक, गांडेय बाजार में समाजसेवी अर्जुन बैठा, गांडेय थाना में थाना प्रभारी रघुनाथ सिंह, अहिल्यापुर थाना में थाना प्रभारी जितेन्द्र कुमार विष्ट, गांडेय सीएचसी में प्रभारी डॉ. अबु कासिफ हसन, जेएनवी गांडेय में प्रधानाचार्य उपेंद्रनाथ चौबे, कस्तूरबा विद्यालय में वार्डन अमन जहां, मवि गांडेय में प्रधानाध्यापक बुलेंद्र मुर्मू, प्लस टू उवि में प्राचार्य जेपी गुप्ता, मवि परमाडीह उर्दू में प्रधानाध्यापक मो. मुख्तार, आदर्श मवि द्वारपहरी में सुधीर गुप्ता, भाजपा कार्यालय में मंडल अध्यक्ष प्रकाश यादव, कांग्रेस कार्यालय में मो. अकबर, शहीद शेख भिखारी चौक गिरनियां में मो. आलम समेत विभिन्न पंचायत सचिवालय व स्कूलों में झंडोत्तोलन किया गया. मौके पर बीडीओ निसात अंजुम, सीओ मनोज कुमार, बीस सूत्री अध्यक्ष ध्रुवदेव पंडित, पशुपालन पदाधिकारी डॉ. बेबी प्रभा, डॉ. सुनील कुमार, उप प्रमुख किशोर मुर्मू, भाजपा नेता यदुनन्दन पाठक, दिनेश यादव, सुधांशु अग्रवाल, श्याम पाठक, अनिल बेसरा, अभिषेक सिन्हा समेत कई मौजूद थे.

स्वतंत्रता दिवस पर कवि सम्मेलन का आयोजन

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गुरुवार की शाम फरोग-ए-अदब गिरिडीह के सहयोग व मानव अधिकार सुरक्षा संघ झारखंड के तत्वावधान में कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया. मौलाना चौक गिरिडीह में आयोजित कवि सम्मेलन की अध्यक्षता फरोग-ए-अदब के सरपरस्त मोईनुद्दीन शमसी व मंच संचालन सरफराज चांद ने किया. कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि इरशाद अहमद वारिस शामिल हुए. जबकि मुमताज वारसी उर्फ तूफान, नौशाद अहमद चांद, इमरान आलम विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए. मौके पर राजेश पाठक, शमीम अख्तर शमीम, तसउवर वारसी, बी अगस्त क्रांति, सलीम परवाज, निजामुद्दीन जहूरी, नसीम कादरी, जावेद हुसैन जावेद, राशिद जमील, सद्दाम हुसैन, सरफराज चांद ने अपनी कविता, गजल व शायरी से सबका मन मोहा. फरोग-ए-अदब के अध्यक्ष मुख्तार हुसैनी ने कहा कि गोड्डा में कवि सम्मेलन की रूपरेख तैयार की जा रही है. इसमें फरोग-ए-अदब गिरिडीह की टीम को आमंत्रित किया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने कैस राजा ने सराहनीय योगदान दिया.

जीडी बगेड़िया मॉडर्न व वैदिक स्कूल में मना स्वतंत्रता दिवस

जी डी बगेड़िया मॉडर्न और वैदिक स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अशोक कुमार उपाध्याय ने ध्वजारोहण किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में जीडी बगेड़िया वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष अजय बगेड़िया, आलोक मिश्रा, नील रतन केतन, डॉ अनिल कुशवाहा, प्रदीप कुमार आदि मौजूद थे. इस दौरान बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. मौके पर सचिव संगीता बगेड़िया, अर्घो चटर्जी, विद्यालय ऑर्डिनेटर लवली मिश्रा, शिक्षिका अंजलि, वीणा, स्नेहा, प्रियंका, प्रकृति, पल्लवी, मौशाली, सलोनी, शिक्षक ए.के प्रजापति, रोहित, उमेश, मौजूद थे.

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में मना स्वतंत्रता दिवस

सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल में 78वां स्वतंत्रता दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. कार्यक्रम की शुरुआत स्कूल के चेयरमैन अमरजीत सिंह सलूजा ने ध्वजारोहण कर की. इस अवसर पर छात्रों द्वारा विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. करीब 300 छात्रों ने इन प्रस्तुतियों में भाग लिया. नृत्य प्रदर्शन में भारतीय संस्कृति के विभिन्न रंगों को प्रस्तुत किया गया, जबकि नाट्य प्रस्तुतियों में स्वतंत्रता संग्राम के विभिन्न पहलुओं को जीवंत किया गया. मुख्य अतिथि अमरजीत सिंह सलूजा के साथ स्कूल के निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, रमनप्रीत कौर सलूजा, प्राचार्या ममता शर्मा, उप-प्राचार्य सूरज कुमार लाला, वरिष्ठ प्रशासक रूपा मुद्रा भी उपस्थित थे. अन्य विशिष्ट अतिथियों में मन्मीत सलूजा, सतविंदर सिंह सलूजा, रश्मि सिंह सलूजा, हरदीप कौर, ध्रुव सोंथालिया, विभा सोंथालिया, विकास खेतान, शीतल गौसारिया, सिद्धार्थ जैन, प्रमोद अग्रवाल, रूबी खेतान, डॉ. सुमन के साथ अन्य गणमान्य उपस्थित थे.

बीएनएस डीएवी में वर्षोल्लास के साथ मना स्वतंत्रता दिवस

बीएनएस डीएवी पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस का राष्ट्रीय पर्व मनाया गया. सर्वप्रथम वैदिक परंपरा के अनुरूप हवन यज्ञ किया गया. विद्यालय परिसर स्थित शहीद ए कारगिल स्मारक पर देश की आन बान शान का प्रतीक राष्ट्रध्वज को डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज गोपाल पाण्डेय व मुख्य कार्यक्रम स्थल पर प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज मनोज प्रसाद ने झंडोत्तोलन किया. इस दौरान मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि के द्वारा विद्यालय के होनहार छात्रों को सम्मानित किया गया. साक्षी एवं सुधांशु ने भारतीय स्वाधीनता की महत्ता को बताते हुए अपना ओजस्वी भाषण दिया. इसके बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी. डिस्ट्रिक्ट एंड एडिशनल सेशन जज गोपाल पांडेय एवं प्रिंसिपल डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन जज मनोज प्रसाद ने एक स्वर में विद्यालय के छात्र-छात्राओ द्वारा दी गई प्रस्तुति को सराहा. मौके पर लोजपा नेता राजकुमार राज, कांग्रेस नेता नदीम अख्तर, आनंद प्रकाश, मो दानिश नवाज आदि मौजूद थे.

बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ नाटक देख नम हुईं सबकी आंखें

बेटे की चाहत रखने वाली एक सास ने जब बहु की दूसरी बेटी का जन्म हुआ तो उसे घर से निकाल दिया. बहु ने बाहर रहकर एक बेटी को आईपीएस तो दूसरी को डॉक्टर बनाया. इसके बाद इक बार जब उसकी सास बीमार हुई तो उसी डॉक्टर बेटी ने इलाज कर उनकी जान बचाई. यह दृश्य नाटक ””बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ”” का है. इसका मंचन श्री दुर्गा माता शिशु विद्या मंदिर मोहनपुर के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किया गया. नाटक के अंत में जब पोतियों को दादी ने गले लगाया तो सभी की आंखें नम हो गयीं. नाटक में सभी पात्रों का अभिनय भी बेटियों ने ही किया. इसमें नंदनी, नेहा, राजनंदनी, शीतल, सिद्धि सिद्धांत, पूजा, स्वीटी, मीनाक्षी, अंजली, करीना आदि शामिल थीं. इसके साथ ही देशभक्ति, संथाली, नागपुरी व हिंदी गीतों पर छात्र-छात्राओं ने नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी. वहीं विद्यालय अध्यक्ष शोभा सरावगी ने झंडोत्तोलन किया. सचिव तुलो राणा, प्रधानाध्यापक भास्कर मिश्रा, रामेश्वर शर्मा, सुनील मंथन शर्मा ने भाषण दिया. छात्र प्रेम राणा ने हिंदी, राहेल हेम्ब्रम ने अंग्रेजी और संतोष राणा ने संस्कृत में भाषण दिया. मंच संचालन मंतोष राणा ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें