निर्दलीय प्रत्याशी प्रो. जयप्रकाश ने चलाया जनसंपर्क अभियान

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने गुरुवार को सरिया प्रखंड के पुरनीडीह, रतनाडीह, कोयरीडीह, खेसकरी, कैलाटांड व बंदखारो में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में समर्थन करने की अपील की.

By Prabhat Khabar News Desk | May 16, 2024 11:05 PM

सरिया.

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने गुरुवार को सरिया प्रखंड के पुरनीडीह, रतनाडीह, कोयरीडीह, खेसकरी, कैलाटांड व बंदखारो में जनसंपर्क अभियान चलाया. इस दौरान उन्होंने लोगों से अपने पक्ष में समर्थन करने की अपील की. कहा कि कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के संपूर्ण विकास, अबरख उद्योग का विस्तारीकरण व बेरोजगारों को रोजगार मुहैया कराना इनका मुख्य उद्देश्य है. वर्तमान में कोडरमा क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या चरम पर है. लोग पलायन को मजबूर हैं. ऐसे में क्षेत्र में उद्योगों को बढ़ावा देते हुए रोजगार मुहैया कराया जायेगा. युवकों को स्वरोजगार से जोड़ा जायेगा.सिंचाई की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. कहा कि जनसंपर्क अभियान में उन्हें जनता स्नेह मिल रहा है. उनके साथ कुशवाहा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष हाकिम महतो, महासचिव सत्यदेव प्रसाद समेत अन्य थे.

जमुआ.

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी प्रो. जयप्रकाश वर्मा ने गुरुवार को जमुआ चौक पर नुक्कड़ सभा की. उन्होंने भाजपा एवं इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. कहा कि कोडरमा की जनता को दिशा एवं दशा बदलने की आवश्यकता है. उन्होंने आम लोगों से विकास के लिए समर्थन की अपील की.मौके पर चिंतामणि वर्मा, मुस्लिम अंसारी, जगदीश गिरि, शमशाद अहमद, चंद्रकांत चंद्रवंशी, मनोज वर्मा, सुरेश साव, गोपी राय, भोला यादव, बिनोद राय, मुकेश रजक आदि मौजूद थे.

प्रो. जयप्रकाश वर्मा के पक्ष में उतरीं पत्नी और पुत्री, किया जनसंपर्क

गांडेय.

कोडरमा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी प्रो. जयप्रकाश वर्मा के पक्ष में प्रचार करने उनकी पत्नी नीलम वर्मा व पुत्री जसप्रीत कुशवाहा भी मैदान में कूद पड़ी हैं. दोनों ने गुरुवार को कई क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया. प्रखंड के मोहनडीह, गांधीनगर, घाटकुल, प्रतापपुर, लेदो, सोनाजोरी, बुधुडीह समेत दर्जनों गांवों में नुक्कड़ सभा कर जयप्रकाश वर्मा के पक्ष में मतदान की अपील की. कहा कि प्रो. वर्मा ने भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के साथ क्षेत्र के समुचित विकास का जो रोडमैप तैयार किया है, उसे जनसहयोग से ही धरातल पर उतारा जा सकता है. मौके पर मुखिया नवीन वर्मा, दिनेश वर्मा, सुनील रवानी, विकास पाठक, भूषण वर्मा, राजू मंडल, छोटू रवानी, विनोद वर्मा, तीर्थ पंडित, अमित पांडेय, जितेंद्र सिंह समेत कई मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version