Loading election data...

मोदी के नेतृत्व में भारत का विश्व में बज रहा डंका : बाबूलाल

गिरिडीह लोस क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी पक्ष में हरलाडीह में जनसभा

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 6:12 PM

पीरटांड़.

गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में मंगलवार को हरलाडीह में चुनावी जनसभा आयोजित की गयी. मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है. इस बार 400 पार का आंकड़ा पार होगा. देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी की सरकार बनेगी. उन्होंने मोदी सरकार के कार्यकाल में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का उल्लेख किया. कहा कि श्री मोदी ने देश व जनता के हित में कई अहम फैसला लिये हैं. जन विकास को लेकर योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है. आधारभूत संरचनाओं को विकसित किया गया है. राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए श्री मरांडी ने कहा कि झारखंड का हालात बद से बदतर हो गया है. झारखंड में हर जगह लूट-खसोट चल रही है. सरकारी कार्यालयों में भ्रष्टाचार हावी है. मंत्री के सचिव के नौकर के यहां से करोड़ों रुपये निकल रहे हैं. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने जनता से एनडीए प्रत्याशी श्री चौधरी के पक्ष में समर्थन करने की अपील की. मौके पर पूर्व विधायक निर्भय शाहाबादी, सुरेश साव, दिनेश यादव, चुन्नूकांत, श्याम प्रसाद, शरद भक्त, अजय सिंह, मेराज आलम, तिवारी महतो, मुन्ना उपाध्याय, सिकंदर हेंब्रोम, अमर सिन्हा समेत कई कार्यकर्ता उपस्थित थे.

मोदी शासनकाल में हर वर्ग का हुआ है विकास : पीरटांड़.

भाजपा नेता सह कोडरमा सांसद प्रतिनिधि दिनेश प्रसाद यादव ने कहा कि मोदी शासनकाल में हर वर्ग व समाज का विकास हुआ है. गरीबों के विकास को लेकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं क्रिन्यावित की गयी हैं. गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान योजना, किसान सम्मान समृद्धि योजना, बीमा आदि का लाभ प्रदान किया जा रहा है. साथ ही साथ गरीब परिवार को मुफ्त अनाज मिल रहा है. श्री यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कई अहम कार्य हुए है. जिसका लाभ जनता को मिल रहा है. कहा कि जम्मू कश्मीर से धारा 370 को समाप्त किया गया, आधारभूत संरचनाओं को सुदृढ़ करने का काम किया गया है. श्री यादव ने गिरिडीह संसदीय क्षेत्र की जनता से एनडीए प्रत्याशी चंद्रप्रकाश चौधरी के पक्ष में समर्थन देने की अपील की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version