बताया जाता है कि शुक्रवार की शाम वह बाइक से कोयला लेकर गिरिडीह से वापस अपना घर लौट रहा था. ओझाडीह के पास उसकी बाइक का एक टायर बलास्ट हो गया. इससे वह अनियंत्रित होकर गिर गया. इससे वह बाइक और कोयले के नीचे दब गया. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उसे गंभीर अवस्था में बाहर निकाला गया. परिजनों को जानकारी मिलने के बाद देर रात को इलाज के लिए गिरिडीह के बाद धनबाद ले जाया गया. धनबाद में शनिवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया. वह अपने पीछे चार संतान व पत्नी छोड़ गया है. कोयला मजदूर की मौत से परिजनों का रोकर बुरा हाल है. शाम में शव गांव आने के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गयी. ग्रामीणों का कहना है कि परिवार का अकेला कमाऊ सदस्य था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है