15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह में सड़क किनारे घायल युवक की मौत, मां ने जतायी हत्या की आशंका, विरोध में सड़क जाम

गिरिडीह जिले के खोरीमहुआ में सड़क किनारे घायल युवक की मौत हो गयी. मां ने हत्या की आशंका जतायी है. सड़क जाम कर लोगों ने विरोध जताया.

खोरीमहुआ (गिरिडीह): झारखंड के गिरिडीह जिले के घोड़थंभा ओपी अंतर्गत बभनी के पास शुक्रवार को सड़क किनारे घायल अवस्था में एक युवक मिला. ओपी पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में उसकी मौत हो गयी. इधर, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करने मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. जानकारी के अनुसार शुक्रवार दोपहर में ओपी क्षेत्र के तारानाखो निवासी पंद्रह वर्षीय सुधीर कुमार साव पिता सुनील साव अपने घर से आधा किलोमीटर दूर बभनी के पास (पथलकुदवा) सड़क किनारे गंभीर अवस्था में लहूलुहान गिरा हुआ था. सूचना के बाद ओपी प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे और 108 एंबुलेंस से धनवार रेफरल अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया, जबकि घायल बच्चा रास्ते में ही दम तोड़ दिया.

सड़क जाम कर जताया विरोध
इधर, मृत बच्चे के परिजन करीब दो बजे गिरिडीह-कोडरमा मुख्य सड़क पर स्थित तारानाखो चौक को जाम कर दिया. परिजनों की मांग थी कि उसके बच्चे की हत्या की गयी है और हत्यारों की गिरफ्तारी तक सड़क जाम रहेगा. करीब छह घंटे के बाद स्थानीय सांसद प्रतिनिधि जयप्रकाश साहा, राजस्व कर्मचारी जयदेव राय, सफीक अंसारी, सिराज अंसारी आदि के समझाने के बाद जाम हटाया जा सका. इस दौरान ओपी प्रभारी के कठोर और निष्पक्ष कार्रवाई के आश्वासन दिया. मृतक की मां अंजू देवी ने बताया कि उसके उसकी छोटी बेटी राखी कुमारी (मृतक की बहन) ने उसे बताया भाई को गांव के ही जुनैद अंसारी ने हत्या किया है. कहा कि पुलिस ने आनन-फानन में उसके बेटे को लेकर भाग गई. हालांकि लोगों की माने तो मां के बयान के बाद ओपी प्रभारी आरोपी के घर गई थी, परंतु युवक घर में नहीं पाया गया. बताया जाता ही की मृतक बच्चा बीते सप्ताह ही कोलकाता से घर होली मनाने आया था और क्रिकेट के शौकीन था.

हत्या की जतायी आशंका
बीते गुरुवार को क्रिकेट खेलने के दौरान उसकी कुछ युवकों से झगड़ा हुआ था और उसी दौरान उसे खत्म कर देने की धमकी भी दी गयी थी. बहरहाल घटना को लेकर क्षेत्र में जहां कुछ लोगों द्वारा सड़क दुर्घटना का कयास लगाया जा रहा है, वहीं कुछ तो यह बताते हैं कि युवक की हत्या हुई है. ओपी प्रभारी विभूति देव ने बताया कि जाम हटा दिया गया है. परिजन के आवेदन के आधार कर मामले में अग्रेतर कार्रवाई की जायेगी. शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें