Giridih News :इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने किया ऑरेंज द वर्ल्ड कार्यक्रम

Giridih News इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला हिंसा के विरुद्ध 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलाये जाने वाली मुहिम ‘ऑरेंज द वर्ल्ड’ के तहत रविवार को सहयोग हॉस्पिटल में जागरूकता कार्यक्रम किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 1, 2024 11:03 PM

इनर व्हील क्लब गिरिडीह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिला हिंसा के विरुद्ध 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक चलाये जाने वाली मुहिम ‘ऑरेंज द वर्ल्ड’ के तहत रविवार को सहयोग हॉस्पिटल में जागरूकता कार्यक्रम किया. अंतरराष्ट्रीय इनर व्हील की पूर्व संपादिका प्रभा रघुनंदन ने बताया कि इनर व्हील क्लब 25 नवंबर से ही गिरिडीह शहर में कई सार्वजनिक स्थानों में महिला हिंसा के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम कर रहा है. कई जगहों पर बड़े-बड़े बैनर भी लगवाए गये हैं. जिसके माध्यम से यह बताया गया है कि जब भी कोई महिला मुसीबत में हो तो सांकेतिक रूप से किस प्रकार किसी से सहायता मांग सकती है. उन्होंने कहा कि लोगों को महिला द्वारा किये गए उस संकेत को समझकर उनकी सहायता के लिए आगे आना चाहिए. हॉस्पिटल संचालक प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ शीला वर्मा ने कहा कि एक महिला को अपने आप को इतना सशक्त बनाना चाहिए कि जिस प्रकार बिजली के तार को छूने से लोग डरते हैं, उसी प्रकार लोग एक महिला के साथ दुर्व्यवहार करने से लोग डरें. सहयोग हॉस्पिटल में भी इस विषय पर लोगों को जागरूक करने के लिए क्लब ने एक बड़ा बैनर लगवाया. कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ रूपाश्री खैतान, डिस्ट्रिक्ट वाइस चेयरमैन रश्मि गुप्ता, पास्ट प्रेसिडेंट रेखा तर्वे, क्लब सदस्य साध्वी सिंह आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version