गावां थाना क्षेत्र के चेरवा गांव का पांच वर्षीय बालक शुक्रवार शाम अपने घर पर बच्चों के साथ खेलने के दौरान छत से गिरकर घायल हो गया. सतेंद्र कुमार का पांच वर्षीय बेटा राकेश शुक्रवार शाम गावां के चेरवा में घर की छत पर बच्चों के साथ खेल रहा था. खेलने के दौरान बच्चे का पैर फिसल जाने से नीचे गिरा गया. गिरने से बच्चे का दाहिना पैर टूट गया. परिजनों ने इलाज के लिए गावां सीएचसी में भर्ती कराया जहां प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है