26.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दुकान में लगाएं हाई क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा : एसडीपीओ

आपराधिक घटनाओं के रोकथाम व बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धनवार थाना परिसर में सोमवार को पुलिस व व्यवसायियों की बैठक हुई. अध्यक्षता खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने की.

सुरक्षा व्यवस्था व आपराधिक घटना पर रोकथाम को ले बैठक

व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन से की समय-समय पर बाजार में पेट्रोलिंग की मांग

राजधनवार

. आपराधिक घटनाओं के रोकथाम व बाजार की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर धनवार थाना परिसर में सोमवार को पुलिस व व्यवसायियों की बैठक हुई. अध्यक्षता खोरीमहुआ एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह ने की. व्यवसायियों ने बढ़ती आपराधिक घटनाओं व सुरक्षा व्यवस्था पर अपनी बातें रखी. पुलिस पदाधिकारियों ने समस्या को देखते हुए निदान करने की बात कही. एसडीपीओ ने व्यवसायियों को सुरक्षा व्यवस्था व आपराधिक घटनाओं की रोकथाम को लेकर सजग रहने के साथ-साथ सभी को अपनी अपनी दुकानों में अच्छी क्वालिटी का सीसीटीवी कैमरा लगाने की सलाह दी. कहा कि सीसीटीवी कैमरा ऐसी जगहों पर भी लगायें, जिससे दुकानों की सुरक्षा के साथ सड़क व चौक-चौराहा भी कवर हो. इससे आने-जाने वाले या आपराधिक घटना होने पर अपराधियों की खोजबीन में प्रशासन को मदद मिल सके. कहा कि सीसीटीवी कैमरा का डीबीआर छिपा कर रखें. दुकान में हेलमेट, मास्क व गमछा पहनकर आने वाले लोगों से सावधान रहें. इस क्रम में व्यवसायियों ने प्रशासन से समय-समय पर बाजार में पेट्रोलिंग करने तथा बड़ा व गांधी चौक में लगने वाले जाम से निजात दिलाने का आग्रह किया. कहा कि गाड़ियों का ठहराव बस पड़ाव में सुनिश्चित होने पर ही जाम की समस्या से निदान मिल सकेगा. मुख्य मार्ग में गाड़ियों के ठहराव पर लगाम लगाया जाये, ताकि मार्ग अवरुद्ध ना हो. गांधी चौक के इरगा नदी मुख्य सड़क के किनारे सब्जी की दुकान को व्यवस्थित करने व बाजार में छोटी-छोटी घटनाओं को आपसी समझौता कर निपटारा करने की मांग रखी. बैठक में धनवार थाना प्रभारी नंदू कुमार पाल, व्यापार संघ अध्यक्ष दिनेश संथालिया, पवन साव, रोबिन साव, संजय कसेरा, अनिल साहू, राजकुमार साव, मुकेश कुमार, परमजीत कुमार, संदीप कुमार, अशोक साव, मोहित संथालिया, सत्य प्रकाश, दीप शंकर, महेश साव, बासुदेव साव, सुजीत कुमार, महेंद्र मोदी, अशोक साव, नीरज संथालिया, आंनद कुमार, जर्नादन साव, मुन्नालाल वर्णवाल, राजेश कुमार, ध्रुव कुमार काफी संख्या में व्यवसायी मौजूद थे.होटल संचालकों के साथ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने की बैठक

डुमरी. एसडीपीओ डुमरी सुमित कुमार ने अपने कार्यालय सभागार में सोमवार को डुमरी प्रखंड में संचालित सभी होटल संचालकों के साथ की. एसडीपीओ ने होटल संचालक को सुरक्षा व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की जानकारी दी. कहा कि होटल में आये किसी व्यक्ति को बिना आधार कार्ड के रूम नहीं देना है. रूम देने से पहले आधार कार्ड की ऑनलाइन जांच कर लें. होटल में आया कोई व्यक्ति यदि संदिग्ध लगे, तो इसकी सूचना थाना को दें. इसके अलावा होटल और होटल के लॉबी में सीसीटीवी कैमरा अनिवार्य रूप से लगाएं. अग्निशामक से संबंधि एनओसी अग्निशमन विभाग से लें. कहा कि क्षेत्र के कई होटलों में युवक और युवती का अवैध क्रियाकलाप होने की सूचना पुलिस को मिल रही है. इसको लेकर पुलिस छापेमारी अभियान चलायेगी. किसी भी होटल में ऐसा धंधा होते मिला तो सख्त कानूनी करवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें