राजधनवार.
प्लस टू उच्च विद्यालय धनवार में शनिवार को मासिक गुरुगोष्ठी आयोजित की गयी. इस दौरान बीपीओ दिलीप साहू ने मुख्य रूप से शत-प्रतिशत बच्चों का अगले कक्षा में ट्रांजिशन, राज्य द्वारा उपलब्ध कराये गये स्कूल टैगिंग फॉर्मेट पर परिचर्चा, प्रोग्रेशन और नया नामांकन, ई विद्यावाहिनी पोर्टल पर शिक्षक-छात्र उपस्थिति नियमित भेजने, पोर्टल पर सभी विद्यालय द्वारा एस ए टू परीक्षा के मार्क्स की अपलोडिंग करना, मध्याह्न भोजन योजना, आईएफए टैबलेट के सेवन व उपयोगिता पर परिचर्चा, प्रयास, रेल प्रोजेक्ट, बूथों पर बेसिक सुविधा उपलब्ध कराना तथा ‘मैं भी इलेक्शन एंबेसेडर’ पर प्रकाश डाला. सभी कार्यों के ससमय निष्पादन का निर्देश दिया गया. जिला द्वारा निर्गत पत्रों का शत प्रतिशत अनुपालन पर जोर भी जोर दिया गया. मौके पर सीआरपी दिनेश यादव, नवलेंद्र कुमार, ओम प्रकाश कुशवाहा, बीआरपी आफताब अंसारी, उमर फारूक, बीरेंद्र मंडल, ऑपरेटर विनय कुमार, एमआईएस प्रवीण कुमार सहित शिक्षक प्रवीण कुमार, अरविंद पांडेय, खूबलाल वर्मा, पंकज वर्मा, शंकर पासवान, जफर इकबाल, शशांक शेखर, विजय कुमार, रवींद्र कुमार, मुख्तार आलम, मुस्लिम अंसारी, नित्यानंद पांडेय, पवन कुमार, सुजीत कुमार आदि दर्जनों विद्यालय प्रधान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है