Giridih News :66 केंद्रों पर इंटर व 95 पर मैट्रिक की परीक्षा आज से
Giridih News :मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. डीसी ने सोमवार को हाइस्कूल, गिरिडीह का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
तैयारी. कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए डीसी ने किया केंद्रों का निरीक्षण, व्यवस्था का लिया जायजा
मैट्रिक और इंटर की परीक्षा को लेकर जिले में प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है. डीसी नमन प्रियेश लकड़ा ने कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए अधिकारियों को कई निर्देश दिये हैं. डीसी ने सोमवार को हाइस्कूल, गिरिडीह का निरीक्षण कर आवश्यक सुविधाओं और व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने स्टैटिक, फ्लाइंग व पेट्रोलिंग मजिस्ट्रेट, परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षकों, पुलिस बल एवं प्रतिनियुक्त मजिस्ट्रेटों को सतर्क और सक्रिय भूमिका निभाने की बात कही. डीसी ने कहा कि परीक्षा में अनियमितता को रोकने के लिए प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहेगा. परीक्षार्थियों को निष्पक्ष एवं सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराया जायेगा.इंटर के 28,410 और मैट्रिक में 40,366 परीक्षार्थी होंगे शामिल
जिला शिक्षा पदाधिकारी वसीम अहमद ने बताया कि जिले के 66 परीक्षा केंद्रों में 28410 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे, जबकि 95 परीक्षा केंद्रों में 40,366 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. श्री अहमद ने कहा कि मैट्रिक और इंटर बोर्ड की परीक्षा 11 फरवरी से तीन मार्च तक चलेगी. मैट्रिक की परीक्षा प्रथम पाली (9:45 बजे पूर्वाह्न से 01:00 बजे अपराह्न तक) तथा 12वीं की परीक्षा द्वितीय पाली (02:00 बजे 05:15 बजे तक) में होगी. परीक्षा के सफल संचालन को लेकर स्टैटिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. सभी परीक्षा केंद्रों में विधि व्यवस्था के बेहतर संधारण को लेकर दंडाधिकारी के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी. सात फरवरी को बैठक कर सभी केंद्राधीक्षकों को परीक्षा से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया जा चुका है. परीक्षा के दिन नियत समय से प्रश्न पत्र आदि पहुंचाने की व्यवस्था कर ली गयी है. बताया कि जिला प्रशासन व शिक्षा विभाग कदाचारमुक्त परीक्षा संपन्न कराने के लिए प्रतिबद्ध है. सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में परीक्षा होगी. केंद्राधीक्षक के पास फोन रहेगा. इसके अलावा कोई और फोन का उपयोग नहीं करेंगे.जरूरी सुविधा हो
परीक्षा केंद्रों पर परीक्षार्थियों के लिए जरूरी सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए. केंद्र में पानी, बिजली, पर्याप्त रोशनी, स्वच्छ शौचालय, सीसीटीवी सहित अन्य सुविधाएं सुनिश्चित करने तथा परीक्षा अवधि में सीसीटीवी से निगरानी रखने का निर्देश दिया. साथ ही स्टैटिक मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी को आपस में समन्वय स्थापित करते हुए परीक्षार्थियों की अच्छे से जांच करने, उनकी पहचान सुनिश्चित करने, समय पर प्रश्न पत्र केंद्र तक पहुंचाने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है