18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गिरिडीह कॉलेज में कम हुईं इंटर की सीटें, छात्रों की बढ़ेगी परेशानी

मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद कॉलेजों में इंटर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. हर बार की तरह इस बार भी इंटर में नामांकन कराने की चाहत रखने वाले छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ने वाली है.

शिक्षा. जैक ने किया सीटों का निर्धारण, पिछले साल हर स्ट्रीम में हुआ था 1025 छात्रों का नामांकन

इस बार साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के लिए 384-384 सीटें निर्धारित की गयीं

कॉलेजों में शुरू हो चुकी है नामांकन की प्रक्रिया

सीटें कम होने से हायर एजुकेशन से वंचित होंगे बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स

मृणाल कुमार, गिरिडीह.

मैट्रिक का रिजल्ट जारी होने के बाद कॉलेजों में इंटर में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. हर बार की तरह इस बार भी इंटर में नामांकन कराने की चाहत रखने वाले छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ने वाली है. सबसे अधिक परेशानी गिरिडीह कॉलेज में नामांकन कराने में हो रही है. दरअसल, झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस वर्ष तीनों संकाय में सीटें कम कर दी हैं. यहां पिछले साल हर स्ट्रीम में 1025 छात्रों का नामांकन हुआ था, जबकि इस साल साइंस, कॉमर्स व आर्ट्स के लिए 384-384 सीटें निर्धारित की गयी हैं. ऐसे में छात्र-छात्राओं के साथ विभिन्न छात्र संगठनों ने इस वर्ष भी सीट बढ़ोतरी को ले आवाज उठानी शुरू कर दी है. छात्र-छात्राएं अभी नामांकन फाॅर्म खरीद रहे हैं. कॉलेज प्रशासन पहले उन बच्चों का नामांकन ले रहा है, जो अधिक अंक प्राप्त किये हैं.

सीट बढ़ने के बाद भी पिछले साल नामांकन से वंचित रह गये थे छात्र

गिरिडीह कॉलेज में लंबे समय से इंटर के तीनों संकाय साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स में पढ़ाई होती है. पिछले वर्ष तीनों संकाय में पहले 720-720 छात्रों का नामांकन लिया गया था. बावजूद कई छात्र नामांकन से वंचित रह गये थे. छात्र संगठनों ने इसको ले आंदोलन किया, तो और 300-300 सीटें बढ़ायी गयीं. हर संकाय में करीब 1025 नामांकन लिया गया. इस बार जैक ने सीटें काफी कम कर दी हैं. 1025 से घटा कर इसे क्रमश: 384 कर दिया गया है.

क्या बोले छात्र नेता

जिले में करीब 50 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं हर साल मैट्रिक की परीक्षा पास कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने के लिए विभिन्न कॉलेजों व हाइस्कूल का रुख करते हैं. इस बार गिरिडीह कॉलेज में सीटें काफी घटा दी गयी हैं, जिससे छात्र-छात्राओं को काफी परेशानी हो रही है.

राजेश स्वर्णकार, जिला उपाध्यक्ष, आजसू छात्र संघ

हर साल जितने छात्र-छात्राओं का नामांकन होता था, उतनी ही संख्या में इस वर्ष भी लेना पड़ेगा. नहीं तो छात्रहित के लिए आवाज उठायी जायेगी. सीट में कटौती करना छात्रहित के खिलाफ है, क्योंकि गिरिडीह कॉलेज में काफी दूर से बच्चे पढ़ाई करने आते हैं.

उज्ज्वल तिवारी, अभाविप

कोट

जैक ने निर्धारित की हैं सीटें

इंटर में नामांकन के लिए जैक ने जितनी सीटें निर्धारित की हैं, उसी आधार पर नामांकन लिया जायेगा. अगर इससे अधिक बच्चों का नामांकन लिया गया, तो उनका रजिस्ट्रेशन जैक नहीं करेगा. ऐसे में छात्र-छात्राओं की परेशानी बढ़ जायेगी. इस बार कई स्कूल अपग्रेड कर हाइस्कूल बनाये गये हैं. ऐसे में बच्चे अपने-अपने क्षेत्र में संचालित हाइस्कूल में नामांकन ले सकते हैं. अभी कंपार्टमेंटल की भी परीक्षा होनी है. ऐसे में उसके लिए भी सीट बचा कर रखनी होगी. इस बार इंटर साइंस, कॉमर्स और आर्ट्स तीनों संकाय में क्रमश: 384 सीट निर्धारित की गयी है. पिछली बार यह संख्या एक हजार से अधिक थी.

डाॅ अनुज कुमार, प्राचार्य, गिरिडीह कॉलेज

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें