मुखिया पर लगाये गये आरोपों की हुई जांच

पिछले दिनों गलवाती की अबुआ आवास लाभुक सकीना खातून ने स्थानीय मुखिया मुजाहिद अंसारी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था. इसकी जांच के लिए बुधवार की शाम अधिकारियों की टीम पहुंची.

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 11:38 PM

राजधनवार. पिछले दिनों गलवाती की अबुआ आवास लाभुक सकीना खातून ने स्थानीय मुखिया मुजाहिद अंसारी पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाया था. इसकी जांच के लिए बुधवार की शाम अधिकारियों की टीम पहुंची. टीम ने लाभुक महिला, ग्रामीणों तथा मुखिया से घंटों पूछताछ की. टीम ने लाभुक के पुराने आवास का भी निरीक्षण किया. इस दौरान महिला ने अबुआ आवास के लिए मुखिया को 15 हजार देने की बात कही. वहीं, मुखिया ने कहा कि वह निजी स्कूल चलाते है, जहां लाभुक का एक रिश्तेदार पढ़ता है. महिला ने उसके फीस की बकाया राशि उसे दी है. अब साजिश के तहत उनपर अनर्गल आरोप लगाये जा रहे हैं. अधिकारियों ने कई ग्रामीणों से भी इस बाबत जानकारी ली. जांच टीम का नेतृत्व कर रहे मनरेगा बीपीओ गणेश कुमार ने बताया कि उपायुक्त के आदेश से जांच की जा रही है. जांच रिपोर्ट डीसी को सौंपी जायेगी. इसके बाद उनके आदेशानुसार आगे की कार्रवाई होगी. मालूमरहे कि सकीना ने मुखिया पर अबुआ आवास आवंटन में 15 हजार रुपया रिश्वत लेने व पांच हजार नहीं दे पाने पर आवास निर्माण रोक देने का आरोप लगाया था. इससे संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ था. जांच टीम में बीपीआरओ, सहायक अभियंता व कनीय अभियंता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version